सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Waste management fails in the city, 57 MT is being generated, only 16 MT is being disposed of.

Budaun News: शहर में कूड़ा प्रबंधन फेल, निकल रहा 57 एमटी, निस्तारण 16 का ही

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Updated Sat, 06 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
Waste management fails in the city, 57 MT is being generated, only 16 MT is being disposed of.
रसूलपुर बिलहरी गांव के पास डंप शहर से निकलने वाले कूड़ा में लगी आग से उठता धुआं। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। शहर में कूड़ा प्रबंधन के सही इंतजाम न होने से आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। यहां पर जहां हर दिन करीब 57 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। वहीं, 16 मीट्रिक टन के निस्तारण की ही क्षमता है। एक एमआरफ सेंटर सेखूपुर के पास चल रहा है। जबकि अन्य कूड़ा ककराला रोड किनारे शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर रसूलपुर बिलहरी गांव के पास डंप किया जा रहा है। कूड़ा डंपिंग की वजह से यहां पर पहाड़ खड़ा हो गया है। इसके साथ ही यहां डंप कूड़ा में आग लगाकर जलाया जा रहा है। इससे आसपास के गांवों के रहने वाले लोग परेशान है।
Trending Videos

शहर में सफाई व्यवस्था काफी खराब है। मोहल्लों में कई-कई दिन से झाडू नहीं लगती है। गलियों के किनारे जमा कूड़े से बदबू उठ रही है और मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ने से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। जोगीपुरा, शिवपुरम, जवाहरपुरी, पनबड़िया आदि मोहल्लों में सफाई बेहतर तरीके से नहीं होती है। 29 वार्डों में करीब ढाई लाख की आबादी रहती है। जबकि नगर पालिका प्रशासन की तरफ से करीब 350 सफाई कर्मियों की तैनाती है। नगर पालिका के पास कूड़ा सप्लाई के लिए 17 ट्रैक्टर-ट्राॅली, छोटे वाहन 16 है।
विज्ञापन
विज्ञापन

------------------------------------------
नवादा के पास आंवला रोड पर भी डंप किया जा रहा कूड़ा
नवादा के पास आंवला रोड पर भी कूड़ा डंप किया जाता है। यहां पर भी कूड़ा निस्तारण का कोई ठोस इंतजाम न होने से भारी मात्रा में कूड़ा सड़क किनारे ही फैला रहता है। कूड़ा सड़क किनारे पड़ा रहने से उसकी बदबू से राहगीर व आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है।
-----------------------------------------------
--------------------
फोटो-26
कूड़ा निस्तारण के लिए कोई ठोस इंतजाम होना चाहिए। गांव के पास कूड़ा डंप किया जाता है और फिर उसमें आग लगा दी जाती है। इससे काफी दिक्कत होती है। लोग बीमार भी हो रहे हैं।
छाेटू, ग्रामीण
----------------------
फोटो-28
गांव के पास कूड़ा का ढेर लगने से उससे निकलने वाली बदबू से लोग परेशान हैं। इससे संक्रामक बीमारियां भी फैल रही है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है।
सुनील
--------------------
फोटो-24
शहर में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम करवाने की जरूरत है। मोहल्ले की गलियों व सड़कों पर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। इससे लोग परेशान है। समस्या का समाधान जरूरी है।
सर्वेश गुप्ता
-----------------------
फोटाे-25
कूड़ा निस्तारण के लिए ठोस प्रबंध होना बहुत जरूरी है। शहर की सफाई व्यवस्था भी और अच्छी करने की जरूरत है। यदि समय पर सफाई कर्मी काम करें तो हालात में सुधार हो सकते हैं।
राशिद
------------------------------------------
वर्जन-
डंपिंग ग्राउंड में ही शहर का कूड़ा पहुंचाया जा रहा है। अगर वहां पर किसी ने कूड़े को जलाया है तो कर्मचारियों से इस संबंध में जवाब मांगा जाएगा। शहर के बाहर अन्य किसी सड़क पर पालिका की ओर से कूड़ा नहीं डाला गया है।
-विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका

रसूलपुर बिलहरी गांव के पास डंप शहर से निकलने वाले कूड़ा में लगी आग से उठता धुआं। संवाद

रसूलपुर बिलहरी गांव के पास डंप शहर से निकलने वाले कूड़ा में लगी आग से उठता धुआं। संवाद

रसूलपुर बिलहरी गांव के पास डंप शहर से निकलने वाले कूड़ा में लगी आग से उठता धुआं। संवाद

रसूलपुर बिलहरी गांव के पास डंप शहर से निकलने वाले कूड़ा में लगी आग से उठता धुआं। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed