{"_id":"6941bcb6ff8356aeba0e67e1","slug":"womens-commission-member-avani-singh-will-arrive-today-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152923-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: आज आएंगी महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: आज आएंगी महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह बुधवार को जिले में पहुंचेंगी। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
डीएम अवनीश राय ने बताया कि 17 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह की अध्यक्षता में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे, जिससे पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके।
इसके बाद अपराह्न एक बजे से ब्लॉक जगत परिसर में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराते हुए पात्र महिलाओं का यथासंभव पंजीकरण भी कराया जाएगा।
जागरूकता चौपाल के दौरान निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाने सहित स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल सके। संवाद
Trending Videos
डीएम अवनीश राय ने बताया कि 17 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह की अध्यक्षता में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे, जिससे पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अपराह्न एक बजे से ब्लॉक जगत परिसर में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराते हुए पात्र महिलाओं का यथासंभव पंजीकरण भी कराया जाएगा।
जागरूकता चौपाल के दौरान निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाने सहित स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल सके। संवाद
