{"_id":"69764896e4b9ba945b06286c","slug":"267-lakh-extorted-by-luring-a-delivery-boy-with-a-job-offer-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-147605-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: डिलीवरी बॉय की नौकरी का झांसा देकर ऐंठ लिए 2.67 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: डिलीवरी बॉय की नौकरी का झांसा देकर ऐंठ लिए 2.67 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काजीपुरा में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गांव के ही एक व्यक्ति और उसके साथी ने पीड़ित को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 2 लाख 67 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने पीड़ित को हवाई जहाज की फर्जी टिकट थमा दिया और उसे मुंबई ले जाने के बहाने ट्रेन के जनरल कोच में बैठा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली देहात के गांव काजीपुरा निवासी पीड़ित हरवीर सिंह ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर दी। बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दुष्यंत ने उन्हें झांसा दिया था कि वह उन्हें विदेश भेज देगा। दुष्यंत ने पीड़ित को वहां डिलीवरी बॉय की नौकरी दिलाने का वादा किया, जिसमें 40 हजार रुपये मासिक वेतन और कमीशन के साथ 70 हजार रुपये तक कमाने का लालच दिया गया।
झांसे में आकर पीड़ित ने अपने परिवार की जमापूंजी आरोपियों के हवाले कर दी। आरोप है कि जुलाई 2023 में दुष्यंत ने वीजा और अन्य कागजी कार्रवाई के नाम पर पीड़ित के पिता से अलग-अलग तारीखों में ऑनलाइन और नगद भुगतान लिया। जब पीड़ित ने देरी पर सवाल उठाया तो दुष्यंत ने उन्हें अपने एक अन्य साथी शादाब से मिलवाया। शादाब ने पासपोर्ट और अन्य खर्चों के नाम पर 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। कुल मिलाकर पीड़ित से 2,67,700 की ठगी की गई।
इसके बाद सात नवंबर 2025 को आरोपी, पीड़ित को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ले गए। वहां उन्हें बताया गया कि उन्हें मुंबई जाना है लेकिन आरोपियों ने उन्हें जबरन भोपाल जाने वाली ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठा दिया। विरोध करने पर कहा गया कि टीटीई से सेटिंग है। जब पीड़ित खंडवा स्टेशन पहुंचे तो आरोपी शादाब वहां से रफूचक्कर हो गया। ठगे जाने का एहसास होने पर वह किसी तरह अपने घर पहुंचे।गांव वापस आकर जब पीड़ित ने दुष्यंत से अपने पैसे और पासपोर्ट वापस मांगे तो आरोपी ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि दुष्यंत ने न केवल पैसे देने से मना कर दिया, बल्कि पीड़ित को धमकी दी कि उनकी पुलिस में ऊंची पहुंच है और वह उन्हें व उनके परिवार को किसी फर्जी केस में फंसा देगा।
- मामला संज्ञान में है। टीम दस्तावेज और ट्रांजेक्शन के विवरण की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। - प्रखर पांडेय, सीओ सिटी
Trending Videos
कोतवाली देहात के गांव काजीपुरा निवासी पीड़ित हरवीर सिंह ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर दी। बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दुष्यंत ने उन्हें झांसा दिया था कि वह उन्हें विदेश भेज देगा। दुष्यंत ने पीड़ित को वहां डिलीवरी बॉय की नौकरी दिलाने का वादा किया, जिसमें 40 हजार रुपये मासिक वेतन और कमीशन के साथ 70 हजार रुपये तक कमाने का लालच दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसे में आकर पीड़ित ने अपने परिवार की जमापूंजी आरोपियों के हवाले कर दी। आरोप है कि जुलाई 2023 में दुष्यंत ने वीजा और अन्य कागजी कार्रवाई के नाम पर पीड़ित के पिता से अलग-अलग तारीखों में ऑनलाइन और नगद भुगतान लिया। जब पीड़ित ने देरी पर सवाल उठाया तो दुष्यंत ने उन्हें अपने एक अन्य साथी शादाब से मिलवाया। शादाब ने पासपोर्ट और अन्य खर्चों के नाम पर 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। कुल मिलाकर पीड़ित से 2,67,700 की ठगी की गई।
इसके बाद सात नवंबर 2025 को आरोपी, पीड़ित को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ले गए। वहां उन्हें बताया गया कि उन्हें मुंबई जाना है लेकिन आरोपियों ने उन्हें जबरन भोपाल जाने वाली ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठा दिया। विरोध करने पर कहा गया कि टीटीई से सेटिंग है। जब पीड़ित खंडवा स्टेशन पहुंचे तो आरोपी शादाब वहां से रफूचक्कर हो गया। ठगे जाने का एहसास होने पर वह किसी तरह अपने घर पहुंचे।गांव वापस आकर जब पीड़ित ने दुष्यंत से अपने पैसे और पासपोर्ट वापस मांगे तो आरोपी ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि दुष्यंत ने न केवल पैसे देने से मना कर दिया, बल्कि पीड़ित को धमकी दी कि उनकी पुलिस में ऊंची पहुंच है और वह उन्हें व उनके परिवार को किसी फर्जी केस में फंसा देगा।
- मामला संज्ञान में है। टीम दस्तावेज और ट्रांजेक्शन के विवरण की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। - प्रखर पांडेय, सीओ सिटी
