{"_id":"6973aad2600533e1190dab1c","slug":"a-man-who-was-keen-on-getting-his-son-a-job-was-duped-of-rs-1-lakh-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-147503-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक लाख ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र में जालसाज ने महिला को अपने झांसे में लेकर उनके बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर करीब एक लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने विश्वास जीतने के लिए बाकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया।
ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई, जिसके बाद अब नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की ज्ञानलोक कॉलोनी निवासी शारदा पत्नी उदयवीर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह एक एनजीओ में कार्यरत हैं।
करीब तीन-चार साल पहले उनकी मुलाकात सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूठरी निवासी कुलदीप शर्मा पुत्र गौरी शंकर से हुई थी। कुलदीप ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए दावा किया कि जेवर एयरपोर्ट के उच्च अधिकारियों से उसकी अच्छी जान-पहचान है और वह किसी की भी वहां पक्की नौकरी लगवा सकता है। पीड़िता का कहना है कि कुलदीप ने उनके बेटे सौरभ कुमार की नौकरी लगवाने के बदले 2 लाख रुपये की मांग की थी।
बेटे के भविष्य की खातिर वह उसके झांसे में आ गईं। पीड़िता ने दिसंबर 2024 में 66,000 रुपये नकद दिए और इसके बाद मार्च 2025 में बेटे के बैंक खाते से 33,530 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। कुल आरोपी ने 99,530 हड़प लिए।
पैसे लेने के बाद आरोपी ने सौरभ को एक नियुक्ति पत्र दिया, जिस पर 4 नवंबर 2025 की ज्वाइनिंग तिथि अंकित थी। जब तय तारीख पर सौरभ एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां नियुक्ति पत्र को फर्जी बताया गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई, जिसके बाद अब नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की ज्ञानलोक कॉलोनी निवासी शारदा पत्नी उदयवीर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह एक एनजीओ में कार्यरत हैं।
करीब तीन-चार साल पहले उनकी मुलाकात सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूठरी निवासी कुलदीप शर्मा पुत्र गौरी शंकर से हुई थी। कुलदीप ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए दावा किया कि जेवर एयरपोर्ट के उच्च अधिकारियों से उसकी अच्छी जान-पहचान है और वह किसी की भी वहां पक्की नौकरी लगवा सकता है। पीड़िता का कहना है कि कुलदीप ने उनके बेटे सौरभ कुमार की नौकरी लगवाने के बदले 2 लाख रुपये की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे के भविष्य की खातिर वह उसके झांसे में आ गईं। पीड़िता ने दिसंबर 2024 में 66,000 रुपये नकद दिए और इसके बाद मार्च 2025 में बेटे के बैंक खाते से 33,530 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। कुल आरोपी ने 99,530 हड़प लिए।
पैसे लेने के बाद आरोपी ने सौरभ को एक नियुक्ति पत्र दिया, जिस पर 4 नवंबर 2025 की ज्वाइनिंग तिथि अंकित थी। जब तय तारीख पर सौरभ एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां नियुक्ति पत्र को फर्जी बताया गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के केस दर्ज कर लिया है।
