{"_id":"6946da965166e70a3a077857","slug":"aadhaar-card-will-be-verified-before-the-admit-card-is-issued-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-145630-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: प्रवेश पत्र जारी होने से पहले आधार कार्ड का होगा सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: प्रवेश पत्र जारी होने से पहले आधार कार्ड का होगा सत्यापन
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने इस वर्ष अहम पहल की है। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आधार नंबर से लिंक किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी करने से पूर्व आधार नंबर का सत्यापन अनिवार्य किया गया है।
इस वर्ष जिले में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के 84,044 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस समय परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड की ओर से 109 केंद्रों की सूची अपलोड कर 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके बाद परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था का उद्देश्य फर्जी परीक्षार्थियों पर अंकुश लगाना, फोटो मिलान में होने वाली गड़बड़ियों तथा पते से संबंधित शिकायतों को समाप्त करना है। परीक्षा केंद्रों पर आधार से जुड़े डिजिटल सत्यापन की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे परीक्षार्थियों की पहचान तुरंत और सटीक रूप से सुनिश्चित की जा सके।
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सतर्कता व अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में तैयारियों में जुटे हुए हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आधार नंबर से लिंक रहेंगे और प्रवेश के समय आधार आधारित फोटो व विवरण दर्ज किए जाएंगे। परीक्षार्थी का फोटो या विवरण गलत पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इस वर्ष जिले में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के 84,044 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस समय परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड की ओर से 109 केंद्रों की सूची अपलोड कर 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके बाद परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था का उद्देश्य फर्जी परीक्षार्थियों पर अंकुश लगाना, फोटो मिलान में होने वाली गड़बड़ियों तथा पते से संबंधित शिकायतों को समाप्त करना है। परीक्षा केंद्रों पर आधार से जुड़े डिजिटल सत्यापन की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे परीक्षार्थियों की पहचान तुरंत और सटीक रूप से सुनिश्चित की जा सके।
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सतर्कता व अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में तैयारियों में जुटे हुए हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आधार नंबर से लिंक रहेंगे और प्रवेश के समय आधार आधारित फोटो व विवरण दर्ज किए जाएंगे। परीक्षार्थी का फोटो या विवरण गलत पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
