{"_id":"6946db502f6516ee8409fc08","slug":"anokhi-duniya-park-will-receive-the-skoch-award-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-145655-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: अनोखी दुनिया पार्क को मिलेगा स्कॉच अवार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: अनोखी दुनिया पार्क को मिलेगा स्कॉच अवार्ड
विज्ञापन
खुर्जा में प्राधिकरण द्वारा बनाया गया अनोखी दुनिया। स्रोत : प्राधिकरण
विज्ञापन
बुलंदशहर। खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी में करीब 80 टन टूटी क्रॉकरी व अन्य सिरेमिक उत्पाद से तैयार हुए अनोखी दुनिया पार्क को स्कॉच अवार्ड मिलने जा रहा है। यह अवार्ड 10 जनवरी को स्कॉच की ओर से मिलेगा। वहीं, यह प्रदेश का पहला ऐसा पार्क है जो सिरेमिक उत्पाद से उन्हीं डिजाइन में तैयार किया गया है।
प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि खुर्जा में टूटी क्रॉकरी को उपयोग में लाने के लिए सिरेमिक पार्क का निर्माण कराया गया। इसका निर्माण करीब 120 शिल्पकारों ने किया। निर्माण में करीब 80 टन टूटी क्रॉकरी व अन्य सिरेमिक उत्पाद का प्रयोग किया गया। पार्क तैयार हो जाने पर इसे अनोखी दुनिया का नाम दिया गया। इसके निर्माण पर करीब पांच करोड़ 39 लाख रुपये की लागत आई। शिल्पकारों ने बड़े फूलदान, कप, केतली समेत 28 तरह की विशाल कलाकृतियां बनाईं।
पार्क में फुटपाथ, आकर्षक झूले, सेल्फी प्वाइंट, फुलवारी व अन्य आकर्षक निर्माण कराए गए हैं। यह पार्क धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाता जा रहा है। साथ ही आम नागरिकों को एक सुंदर, सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराया गया है। पूर्व में इस पार्क की प्रदेश के मुख्यमंत्री भी सराहना कर चुके हैं। अब इस पार्क को स्कॉच अवार्ड मिलने की घोषणा हुई है। यह अवार्ड विकास क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली संस्था को स्कॉच की ओर से दिया जाता है। 10 जनवरी को इसके लिए दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
--
Iप्राधिकरण को पर्यावरण संरक्षण, नवाचार तथा सतत शहरी विकास के क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट पहल के लिए स्कॉच अवार्ड मिलने जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा भविष्य में सिरेमिक वेस्ट से निर्मित विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन को एक एग्जीबिशन सेंटर विकसित करने की भी योजना प्रस्तावित है। हरित एवं सतत विकास से जुड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने को प्राधिकरण की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। - डॉ. अंकुर लाठर, उपाध्यक्ष, बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरणI
Trending Videos
प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि खुर्जा में टूटी क्रॉकरी को उपयोग में लाने के लिए सिरेमिक पार्क का निर्माण कराया गया। इसका निर्माण करीब 120 शिल्पकारों ने किया। निर्माण में करीब 80 टन टूटी क्रॉकरी व अन्य सिरेमिक उत्पाद का प्रयोग किया गया। पार्क तैयार हो जाने पर इसे अनोखी दुनिया का नाम दिया गया। इसके निर्माण पर करीब पांच करोड़ 39 लाख रुपये की लागत आई। शिल्पकारों ने बड़े फूलदान, कप, केतली समेत 28 तरह की विशाल कलाकृतियां बनाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्क में फुटपाथ, आकर्षक झूले, सेल्फी प्वाइंट, फुलवारी व अन्य आकर्षक निर्माण कराए गए हैं। यह पार्क धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाता जा रहा है। साथ ही आम नागरिकों को एक सुंदर, सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराया गया है। पूर्व में इस पार्क की प्रदेश के मुख्यमंत्री भी सराहना कर चुके हैं। अब इस पार्क को स्कॉच अवार्ड मिलने की घोषणा हुई है। यह अवार्ड विकास क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली संस्था को स्कॉच की ओर से दिया जाता है। 10 जनवरी को इसके लिए दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
Iप्राधिकरण को पर्यावरण संरक्षण, नवाचार तथा सतत शहरी विकास के क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट पहल के लिए स्कॉच अवार्ड मिलने जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा भविष्य में सिरेमिक वेस्ट से निर्मित विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन को एक एग्जीबिशन सेंटर विकसित करने की भी योजना प्रस्तावित है। हरित एवं सतत विकास से जुड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने को प्राधिकरण की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। - डॉ. अंकुर लाठर, उपाध्यक्ष, बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरणI

खुर्जा में प्राधिकरण द्वारा बनाया गया अनोखी दुनिया। स्रोत : प्राधिकरण
