अनूपशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में खुशियों वाले घर में मातम पसर गया है। जिस घर में अभी पखवाड़े भर पहले शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब चीख-पुकार मची है। 27 वर्षीय शमशाद की शादी के महज 19 दिन बाद हुई मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी ठीक से उतरी भी नहीं थी कि उसका सुहाग उजड़ गया।
परिजनों ने बताया कि शमशाद का निकाह बीते 1 दिसंबर को खुर्जा के किनुआ गांव निवासी युवती से हुआ था। शादी के बाद घर में जश्न का माहौल था। 15 दिसंबर की शाम को अचानक शमशाद घर में ठोकर खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। आनन-फानन में उन्हें अनूपशहर के अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए बुलंदशहर और फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया।
दिल्ली और नोएडा के अस्पतालों में इलाज के बाद उन्हें मेरठ ले जाया गया, जहां शनिवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि शमशाद दिल्ली के एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसके पिता बसीर राजमिस्त्री का काम कर परिवार पालते हैं। शमशाद की मौत के बाद पत्नी बदहवास है, वह बार-बार अपने पति को याद कर बेहोश हो रही है। भाई अकरम, हमीद और बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस घटना के बाद हर कोई गमगीन है।