{"_id":"68c5a8297d664592de098527","slug":"accused-of-demanding-money-in-the-name-of-connecting-wires-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-140451-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: तार जोड़ने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: तार जोड़ने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप
विज्ञापन

विज्ञापन
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव माजरा मड़ैया खुर्द के ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर तार जोड़ने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगा प्रदर्शन किया। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने रुपये के साथ शराब मांगने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की।
विद्युत उपकेंद्र ऊंचागांव से जुड़े कस्बा माजरा मड़ैया खुर्द में पिछले दिनों केबिल की लाइन को खींचा गया। इसके बाद से सिंगल केबिल लाइन खींच दी गई। शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र पर पहुंचकर भारतीय किसान संघ के खंड मंत्री सतेंद्र लोधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
सतेंद्र लोधी का आरोप है कि करीब 150 मीटर की सिंगल लाइन पर 70 से अधिक कनेक्शन दे रखे हंै। ओवर लोड होने पर तार आए दिन जल जाता है। ग्रामीण सुरेश ने बताया कि कभी-कभी बिजलीकर्मी तार को जोड़ने के लिए रुपये के साथ शराब की भी मांग करते हैं। न देने पर तार को जोड़ा नहीं जाता। रुपये और शराब देने के बाद उसे जोड़ा जाता है।
ग्रामीणों ने सिंगल लाइन को थ्री फेस कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि 15 दिन में लाइन को थ्री फैस नहीं कराया गया तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

Trending Videos
विद्युत उपकेंद्र ऊंचागांव से जुड़े कस्बा माजरा मड़ैया खुर्द में पिछले दिनों केबिल की लाइन को खींचा गया। इसके बाद से सिंगल केबिल लाइन खींच दी गई। शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र पर पहुंचकर भारतीय किसान संघ के खंड मंत्री सतेंद्र लोधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतेंद्र लोधी का आरोप है कि करीब 150 मीटर की सिंगल लाइन पर 70 से अधिक कनेक्शन दे रखे हंै। ओवर लोड होने पर तार आए दिन जल जाता है। ग्रामीण सुरेश ने बताया कि कभी-कभी बिजलीकर्मी तार को जोड़ने के लिए रुपये के साथ शराब की भी मांग करते हैं। न देने पर तार को जोड़ा नहीं जाता। रुपये और शराब देने के बाद उसे जोड़ा जाता है।
ग्रामीणों ने सिंगल लाइन को थ्री फेस कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि 15 दिन में लाइन को थ्री फैस नहीं कराया गया तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।