{"_id":"6971a925d868adc87a061df9","slug":"bulandshahr-police-arrested-three-miscreants-during-encounter-at-anupshahar-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahr Encounter: देर रात पुलिस से भिड़े गैंगस्टर एक्ट के तीन बदमाश...दो को लगी गोली; अवैध असलहा बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahr Encounter: देर रात पुलिस से भिड़े गैंगस्टर एक्ट के तीन बदमाश...दो को लगी गोली; अवैध असलहा बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में कोतवाली पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए।
बुलंदशहर में तीन बदमाश गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में कोतवाली पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए। यह घटना बीती रात हुई।
Trending Videos
पुलिस टीम अलीगढ़ चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बुलंदशहर की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने रुकने के बजाय बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। कर्णवास रोड के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उनके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाशों की पहचान हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा और अनुज वर्मा पुत्र शशि कुमार वर्मा निवासी कमला विहार, पीतलनगरी, थाना कटघर, मुरादाबाद के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए तीसरे साथी का नाम अरविंद निषाद पुत्र रामकृपाल निवासी गडई, थाना गंगहा, गोरखपुर (हाल पता पीतलबस्ती, थाना कटघर, मुरादाबाद) है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। ये बदमाश शातिर टप्पेबाज अपराधी हैं और थाना अनूपशहर में गैंगस्टर अधिनियम में वांछित थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर ने हनी वर्मा और अनुज वर्मा की गिरफ्तारी पर प्रत्येक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
इन बदमाशों ने 23 मई 2025 को थाना अनूपशहर क्षेत्र में एक व्यक्ति से टप्पेबाजी कर 1,00,000 रुपये हड़प लिए थे। इस घटना के संबंध में थाना अनूपशहर में मामला दर्ज किया गया था। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक केके गौतम, देवेंद्र शुक्ला, शुभम, अखिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल माइकल, कांस्टेबल मोहित और विक्रांत शामिल थे।
