सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Public anger erupted over the transfer of the sub-post office, and the sub-postmaster was held hostage.

Bulandshahar News: उप डाकघर स्थानांतरण पर भड़का जनआक्रोश, उप डाकपाल को बनाया बंधक

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:36 PM IST
विज्ञापन
Public anger erupted over the transfer of the sub-post office, and the sub-postmaster was held hostage.
जहांगीराबाद  स्थित उप डाकघर के स्थानांतरण के विरोध पर एकत्रित हुए नाराज उपभोक्ता। संवाद
विज्ञापन
जहांगीराबाद। नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित उप डाकघर के स्थानांतरण के विरोध में दो जनवरी से चल रहा खाताधारकों का आंदोलन मंगलवार को उग्र हो गया। बिना किसी पूर्व सार्वजनिक सूचना के उप डाकघर को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने के निर्णय से नाराज लोगों ने डाकघर पर तालाबंदी कर दी और उप डाकपाल को घंटों तक कार्यालय से बाहर बंधक बनाए रखा। ऐसे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Trending Videos


बताया गया कि उप डाकघर के अहार क्षेत्र में स्थानांतरण को लेकर दो जनवरी को ही खाताधारकों ने आपत्ति जताते हुए विरोध शुरू कर दिया था। उस समय लोगों ने डाक अधीक्षक से फैसले पर पुनर्विचार की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। मंगलवार की सुबह जब खाताधारक अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए उप डाकघर पहुंचे तो वहां सामान समेटा जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस पर लोगों को पता चला कि उप डाकघर को वर्तमान स्थान से काफी दूर अन्य क्षेत्र में ले जाया जा रहा है। प्रदर्शनकारी राजीव अग्रवाल, विवेश शर्मा, राकेश गर्ग, मनोज आदि ने आरोप लगाया कि इतने बड़े निर्णय से पहले न तो कोई सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया और न ही स्थानीय लोगों को सूचित किया। इससे आक्रोशित भीड़ ने करीब 11 बजे उप डाकपाल को कार्यालय से बाहर निकालकर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दूर स्थान पर उप डाकघर शिफ्ट होने से बुजुर्गों, महिलाओं और व्यापारियों को भारी परेशानी होगी। इस डाकखाने में सैकड़ों की तादाद में आरडी आदि भी चल रही है।
सूचना पर डाक विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। डाक अधीक्षक बुलंदशहर के निर्देश पर डाक निरीक्षक सचिन तेवतिया और प्रियम शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया है कि दो जनवरी से चली आ रही आपत्तियों सहित पूरे मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। लगभग दो घंटे बाद मामला शांत हुआ और उपडाकपाल को छुड़ाया गया। अधिकारियों ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण के निर्णय की समीक्षा की जाएगी।

जहांगीराबाद  स्थित उप डाकघर के स्थानांतरण के विरोध पर एकत्रित हुए नाराज उपभोक्ता। संवाद

जहांगीराबाद  स्थित उप डाकघर के स्थानांतरण के विरोध पर एकत्रित हुए नाराज उपभोक्ता। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed