{"_id":"694775f2fc5b810455091003","slug":"bulandshahr-police-killed-peter-in-encounter-criminal-carrying-reward-of-50-000-rupees-one-constable-injured-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बुलंदशहर में 'पीटर' ढेर... मुठभेड़ में मारा गया इनामी; हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज थे लूट और हत्या के 47 मुकदमे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बुलंदशहर में 'पीटर' ढेर... मुठभेड़ में मारा गया इनामी; हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज थे लूट और हत्या के 47 मुकदमे
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:03 AM IST
सार
बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। हिस्ट्रीशीटर पर लूट और हत्या के 47 मुकदमे दर्ज थे। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी का एक साथी फरार हो गया।
विज्ञापन
Bulandshahr police killed Peter
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
बुलंदशहर की देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर मारा गया। जवाबी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश पर विभिन्न जिलों में हत्या और लूट जैसे 47 गंभीर मामले दर्ज थे।
देहात कोतवाली पुलिस टीम स्याना रोड पर जसनावली के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और बाइक मोड़कर भागने लगे।
बदमाशों को भागता देख पुलिस ने तुरंत वायरलेस पर सूचना प्रसारित की। पीछा कर रही पुलिस टीम के साथ ही सामने से गुलावठी थाने की फोर्स भी पहुंच गई। सेल्टन बम्बा रोड पर खुद को दोनों ओर से घिरा देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
Trending Videos
देहात कोतवाली पुलिस टीम स्याना रोड पर जसनावली के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और बाइक मोड़कर भागने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों को भागता देख पुलिस ने तुरंत वायरलेस पर सूचना प्रसारित की। पीछा कर रही पुलिस टीम के साथ ही सामने से गुलावठी थाने की फोर्स भी पहुंच गई। सेल्टन बम्बा रोड पर खुद को दोनों ओर से घिरा देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश और घायल सिपाही को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35) निवासी श्यामनगर, लिसाड़ी गेट (मेरठ) के रूप में हुई है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मारा गया बदमाश जुबैर उर्फ पीटर शातिर अपराधी था। 2 नवंबर 2025 को कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना में वह वांछित चल रहा था। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। फरार बदमाश की तलाश में इलाके में कॉम्बिंग की जा रही है।
