{"_id":"694d6f82974297c91c006dd0","slug":"child-volunteers-came-out-in-uniform-and-were-welcomed-with-a-shower-of-flowers-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-145949-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: गणवेश में निकले बाल स्वयंसेवक, फूल बरसाकर किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: गणवेश में निकले बाल स्वयंसेवक, फूल बरसाकर किया स्वागत
विज्ञापन
डिबाई में बाल स्वयं सेवकों ने निकाला नगर में पथ संचलन।संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर/गुलावठी/अनूपशहर/डिबाई/स्याना। जिले में बृहस्पतिवार को नगर से लेकर देहात तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पथ संचलन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने शारीरिक दक्षता व समाज में एकजुटता को संदेश दिया। स्वयंसेवकों का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बाल पथ संचलन में शामिल सैकड़ों नन्हें स्वयंसेवकों को जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। पथ संचलन जेपी जनता इंटर कॉलेज से शुरू हुआ।
इसका शहीद चौक पर राष्ट्र चेतना मिशन के स्वागत शिविर से अध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वैदिक मंत्रोच्चार, स्वस्ति वाचन एवं भारत माता के जयघोष के साथ ही भव्य पुष्पवर्षा कर बाल स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, सेवा भारती के प्रांतीय संरक्षक सतीश उपाध्याय मौजूद रहे। अनूपशहर के पथ संचलन में नन्हे स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इस बाल पथ संचलन में 4 से 11 वर्ष की आयु के 150 से अधिक बाल कार्यकर्ता शामिल रहे। मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह सुनील निर्मल ने सिख पंथ के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह और उनके परिवार के सर्वोच्च बलिदान पर प्रकाश डाला। गुलावठी में बाल पथ संचलन चौधरी धर्मशाला से प्रारंभ होकर सैदपुर रोड, बिजली घर, सर्राफा बाजार, टंकी स्टैंड होते हुए गुजरा। डिबाई में टीडीबीएसवीएम इंटर कॉलेज से संघ सेवकों ने पथ संचलन निकाला।
शुरू कर नगर के महादेव चौराहा, अनाज मंडी से रेलवे रोड, महादेव चौराहे से बड़ा बाजार, घंटाघर, बजाजा, होली गेट, पैंठ चौराहा से हाईवे होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाकर समाप्त हुआ।
स्याना में हिंदू संस्कृति की रक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों में चेतना जगाने के लिए निकाले गए पथ संचलन में तीन वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे शामिल हुए। आरएसएस के नगर कार्यवाह पवन लोधी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विविधता होने के बावजूद एकता का संदेश रहता है। इस दौरान संदीप अग्रवाल, कपिल सिंघल, पुनीत गर्ग, सौरभ माैजूद रहे।
Trending Videos
नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बाल पथ संचलन में शामिल सैकड़ों नन्हें स्वयंसेवकों को जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। पथ संचलन जेपी जनता इंटर कॉलेज से शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका शहीद चौक पर राष्ट्र चेतना मिशन के स्वागत शिविर से अध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वैदिक मंत्रोच्चार, स्वस्ति वाचन एवं भारत माता के जयघोष के साथ ही भव्य पुष्पवर्षा कर बाल स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, सेवा भारती के प्रांतीय संरक्षक सतीश उपाध्याय मौजूद रहे। अनूपशहर के पथ संचलन में नन्हे स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इस बाल पथ संचलन में 4 से 11 वर्ष की आयु के 150 से अधिक बाल कार्यकर्ता शामिल रहे। मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह सुनील निर्मल ने सिख पंथ के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह और उनके परिवार के सर्वोच्च बलिदान पर प्रकाश डाला। गुलावठी में बाल पथ संचलन चौधरी धर्मशाला से प्रारंभ होकर सैदपुर रोड, बिजली घर, सर्राफा बाजार, टंकी स्टैंड होते हुए गुजरा। डिबाई में टीडीबीएसवीएम इंटर कॉलेज से संघ सेवकों ने पथ संचलन निकाला।
शुरू कर नगर के महादेव चौराहा, अनाज मंडी से रेलवे रोड, महादेव चौराहे से बड़ा बाजार, घंटाघर, बजाजा, होली गेट, पैंठ चौराहा से हाईवे होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाकर समाप्त हुआ।
स्याना में हिंदू संस्कृति की रक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों में चेतना जगाने के लिए निकाले गए पथ संचलन में तीन वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे शामिल हुए। आरएसएस के नगर कार्यवाह पवन लोधी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विविधता होने के बावजूद एकता का संदेश रहता है। इस दौरान संदीप अग्रवाल, कपिल सिंघल, पुनीत गर्ग, सौरभ माैजूद रहे।

डिबाई में बाल स्वयं सेवकों ने निकाला नगर में पथ संचलन।संवाद

डिबाई में बाल स्वयं सेवकों ने निकाला नगर में पथ संचलन।संवाद
