{"_id":"68c996a22ef194d49502d690","slug":"energy-corporation-caught-electricity-theft-in-14-houses-fir-lodged-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-140659-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: ऊर्जा निगम ने 14 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: ऊर्जा निगम ने 14 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, एफआईआर दर्ज
विज्ञापन

स्याना में बिजली चोरी को लेकर जांच करती टीम। स्रोत - ऊर्जा निगम
विज्ञापन
बुलंदशहर। ऊर्जा निगम के अफसरों ने बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार को स्याना में अभियान चलाया। मंगलवार को 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही छह उपभोक्ताओं के लोड से अधिक बिजली का उपभोग मिलने पर लोड बढ़ाने की संस्तुति की गई है।
ऊर्जा निगम के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरी को रोकने के लिए छापा मारा जा रहा है। मंगलवार को स्याना डिवीजन के तीनों उपखंडों से जुड़े गांव में अभियान चलाया गया। इस दौरान कुचेसर बिजलीघर के गांव धुमैड़ा में जेई और स्टाफ ने तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। यहां करीब पांच किलोवाट तक की बिजली चोरी की जा रही थी। साथ ही दौलतपुर बिजलीघर से जुड़े गांव बलरामपुर में दो घरों में तीन किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।
इसके अलावा प्रवर्तन दल ने खाद मोहननगर में अभियान चलाया। यहां नौ घरों में करीब 15 किलोवाट तक की बिजली चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। अभियान के दौरान छह उपभोक्ताओं के स्वीकृत लोड से अधिक बिजली प्रयोग मिलने पर करीब 17 किलोवाट का लोड बढ़ाने की संस्तुति की गई। साथ ही आठ उपभोक्ताओं पर करीब 3.82 लाख बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।
स्याना क्षेत्र के 14 घरों में बिजली चोरी मिलने पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बिजली बिल जमा न करने पर आठ बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। - संजीव कुमार, चीफ इंजीनियर

ऊर्जा निगम के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरी को रोकने के लिए छापा मारा जा रहा है। मंगलवार को स्याना डिवीजन के तीनों उपखंडों से जुड़े गांव में अभियान चलाया गया। इस दौरान कुचेसर बिजलीघर के गांव धुमैड़ा में जेई और स्टाफ ने तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। यहां करीब पांच किलोवाट तक की बिजली चोरी की जा रही थी। साथ ही दौलतपुर बिजलीघर से जुड़े गांव बलरामपुर में दो घरों में तीन किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा प्रवर्तन दल ने खाद मोहननगर में अभियान चलाया। यहां नौ घरों में करीब 15 किलोवाट तक की बिजली चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। अभियान के दौरान छह उपभोक्ताओं के स्वीकृत लोड से अधिक बिजली प्रयोग मिलने पर करीब 17 किलोवाट का लोड बढ़ाने की संस्तुति की गई। साथ ही आठ उपभोक्ताओं पर करीब 3.82 लाख बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।
स्याना क्षेत्र के 14 घरों में बिजली चोरी मिलने पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बिजली बिल जमा न करने पर आठ बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। - संजीव कुमार, चीफ इंजीनियर