सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Farmers sold tomatoes for free in Bulandshahr market

Free Tomato Sell: टमाटर की ऐसी बेकद्री, लग गई फ्री खरीद की बोली; गर्मी ने बिगाड़ा किसानों का पूरा गेम, Video

संवाद न्यूज एजेंसी, बुलंदशहर Published by: विकास कुमार Updated Sun, 20 Apr 2025 08:56 PM IST
सार


सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान खुशीराम ने बताया कि इस समय गर्मी चरम पर है। ऐसे में टमाटर समय से पहले पक रहा है। इसलिए मंडी में टमाटर की आवक जरूरत से अधिक हो रही है।

विज्ञापन
Farmers sold tomatoes for free in Bulandshahr market
किसानों ने फ्री में बेच दिया टमाटर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गर्मी का असर टमाटर की फसल पर ही दिख रहा है। मंडी में टमाटर की बेकद्री हो रही है। टमाटर थोक में 5 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। रविवार सब्जी मंडी में टमाटर की इतनी आवक बढ़ गई कि कोई खरीदने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में टमाटर की फ्री बोली लगी। आढ़तियों के अनुसार टमाटर के खरीदार नहीं मिल रहे। किसानों का कहना है कि लागत तो दूर किराया भी नहीं मिल रहा।

Trending Videos

बुलंदशहर जिले में बड़ी संख्या में किसान टमाटर की खेती करते हैं। उन्हें इस खेती से आस रहती है कि अच्छा मुनाफा होगा। इस समय किसानों ने गंगा की खादर समेत जगह-जगह टमाटर की खेती की है। रविवार को सब्जी मंडी में दूसरे जिलों के साथ अनूपशहर से जरूरत से अधिक टमाटर की आवक हुई तो उसे खरीदने को तैयार नहीं हुआ। इसे देखते हुए आढ़तियों ने किसानों की सहमति पर फ्री बोली लगानी शुरू कर दी। इसकी लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान खुशीराम ने बताया कि इस समय गर्मी चरम पर है। ऐसे में टमाटर समय से पहले पक रहा है। इसलिए मंडी में टमाटर की आवक जरूरत से अधिक हो रही है। वहीं, जो टमाटर समय से पहले पक रहा है, उसे स्टोर नहीं किया जा सकता। इसलिए विक्रेता भी उतना ही टमाटर खरीद रहे हैं, जो रोजाना बिक सके। रविवार को मंडी में जब टमाटर नहीं बिका तो आढ़तियों को फ्री में बोली लगानी पड़ी। जो टमाटर कुछ ठीक रहा वह भी 5 रुपये प्रति किलो बिका। मंडी सचिव मनमोहन सिंह के अनुसार मंडी में आवक अधिक और मांग कम होने के कारण किसानों को अच्छा भाव नहीं मिल रहा है। यह टमाटर समय से पहले पक गया, जिससे उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं मानी जा रही है।

सब्जी मंडी में टमाटर लेकर पहुंचे किसान सुभाष सैनी व रामकुमार आदि ने बताया कि वह टमाटर की खेती लंबे समय से करते चले आ रहे हैं। इस बार भी टमाटर की खेती यह सोचकर की थी कि अच्छा भाव मिलेगा। टमाटर की फसल करना भी काफी महंगा है। लेकिन गर्मी की मार के चलते टमाटर समय से पहले पक रहा है। इसकी मंडी में भी मांग नहीं हो रही। स्थिति यह है कि मंडी में टमाटर पहुंचाने का किराया तब नहीं मिल रहा है। इस बार टमाटर की खेती से उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि टमाटर का अच्छा भाव न मिलने के कारण कई किसान फसल को जोत कर नष्ट करने का भी मन बना चुके हैं। इस नुकसान को देखकर किसान आगे टमाटर की फसल न करने का भी निर्णय ले रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed