{"_id":"691f48a7314d17f0720c08bc","slug":"the-number-of-trains-at-khurja-junction-will-increase-to-22-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-143944-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: खुर्जा जंक्शन पर 22 तक बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: खुर्जा जंक्शन पर 22 तक बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर/खुर्जा जंक्शन। गाजियाबाद-चिपियाना बुजुर्ग स्टेशन में पॉवर ब्लॉक कार्य के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर खुर्जा जंक्शन पर चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। खुर्जा जंक्शन होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदारगंज, आनंद विहार टर्मिनल-छपरा, कटिहार-अमृतसर, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा। स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होने से यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद-चिपियाना बुजुर्ग स्टेशन में पॉवर ब्लॉक कार्य के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। गाड़ी संख्या 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ को चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अलीगढ़ से गाजियाबाद की जगह 21 नवंबर को खुर्जा जंक्शन-मेरठ शहर-सहारनपुर-अंबाला कैंट के रास्ते चलेगी।
गाड़ी संख्या 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदारगंज को चलने वाली जम्मू मेल 21 नवंबर को अंबाला से सहारनपुर-मेरठ शहर-खुर्जा जंक्शन से अलीगढ़ होते हुए संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05306 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा 22 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से इटावा की जगह गाजियाबाद-हापुड़-खुर्जा जंक्शन होते हुए संचालित होगी। इन सभी का खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर ठहराव होने से काफी यात्रियों को राहत मिलेगी।
इससे पूर्व बृहस्पतिवार को गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन खुर्जा जंक्शन से गाजियाबाद की जगह मेरठ शहर-सहारनपुर-अंबाला कैंट के रास्ते संचालित हुई। साथ ही गाड़ी संख्या 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदारगंज को चलने वाली जम्मू मेल अंबाला से सहारनपुर-मेरठ शहर-खुर्जा जंक्शन से अलीगढ़ होते हुए संचालित हुई।
Trending Videos
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद-चिपियाना बुजुर्ग स्टेशन में पॉवर ब्लॉक कार्य के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। गाड़ी संख्या 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ को चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अलीगढ़ से गाजियाबाद की जगह 21 नवंबर को खुर्जा जंक्शन-मेरठ शहर-सहारनपुर-अंबाला कैंट के रास्ते चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी संख्या 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदारगंज को चलने वाली जम्मू मेल 21 नवंबर को अंबाला से सहारनपुर-मेरठ शहर-खुर्जा जंक्शन से अलीगढ़ होते हुए संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05306 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा 22 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से इटावा की जगह गाजियाबाद-हापुड़-खुर्जा जंक्शन होते हुए संचालित होगी। इन सभी का खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर ठहराव होने से काफी यात्रियों को राहत मिलेगी।
इससे पूर्व बृहस्पतिवार को गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन खुर्जा जंक्शन से गाजियाबाद की जगह मेरठ शहर-सहारनपुर-अंबाला कैंट के रास्ते संचालित हुई। साथ ही गाड़ी संख्या 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदारगंज को चलने वाली जम्मू मेल अंबाला से सहारनपुर-मेरठ शहर-खुर्जा जंक्शन से अलीगढ़ होते हुए संचालित हुई।