{"_id":"691f486ddbfc5bfe560809c6","slug":"the-police-officer-behaved-rudely-with-the-councilor-the-mla-connected-the-phone-to-the-dig-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-110394-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: दरोगा ने सभासद से की अभद्रता, विधायक ने डीआईजी को मिला दिया फोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: दरोगा ने सभासद से की अभद्रता, विधायक ने डीआईजी को मिला दिया फोन
विज्ञापन
खुर्जा में सभासद की शिकायत के बाद डीआईजी से बात करती विधायक मीनाक्षी सिंह । संवाद
विज्ञापन
खुर्जा। वार्ड नंबर सात के सभासद पुष्पेंद्र उर्फ गोलू माहौर से चौकी प्रभारी ने अभद्रता की। बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सभासदों ने इसकी शिकायत विधायक से की और पत्र दिया। तभी विधायक मीनाक्षी सिंह ने डीआईजी कलानिधि नैथानी को फोन मिला दिया और मामले में उचित कार्रवाई करने पर वार्ता की।
सभासद पुष्पेंद्र उर्फ गोलू माहौर ने बताया कि बुधवार रात को करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी उनके वार्ड के लोगों ने उनको रोक लिया और एसआईआर के संबंधित जानकारी लेने लगे तो वह लोगों से बात करने लगे। तभी बुर्ज उस्मान चौकी प्रभारी वहां आए और गाली गलौज करने लगे।
आरोप है कि उनसे गाली देने का कारण पूछा तो अपशब्द कहने लगे। सभासद ने मामले की शिकायत जिला पुलिस अधिकारियों से करने के लिए कही तो चौकी प्रभारी ने धमकी दी कि उनके रिश्तेदार लखनऊ में उच्च पद पर हैं। उनका कोई नहीं बिगाड़ सकता। इसी के चलते मुख्यमंत्री के नाम शिकायत भेजी गई है। इसके लिए विधायक मीनाक्षी सिंह काे पत्र दिया गया। इस दौरान सभासद चैतन्य शर्मा, सतेंद्र जादौन, पूर्व सभासद नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
तभी विधायक मीनाक्षी सिंह ने मौके पर ही मेरठ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक को फोन कर दिया और कहा कि नगर पालिका के सभासद के साथ इस तरह अभद्रता सही नहीं है। चौकी प्रभारी सम्मान पूर्वक बात कर सकते हैं। इस मामले में कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया।
Trending Videos
सभासद पुष्पेंद्र उर्फ गोलू माहौर ने बताया कि बुधवार रात को करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी उनके वार्ड के लोगों ने उनको रोक लिया और एसआईआर के संबंधित जानकारी लेने लगे तो वह लोगों से बात करने लगे। तभी बुर्ज उस्मान चौकी प्रभारी वहां आए और गाली गलौज करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि उनसे गाली देने का कारण पूछा तो अपशब्द कहने लगे। सभासद ने मामले की शिकायत जिला पुलिस अधिकारियों से करने के लिए कही तो चौकी प्रभारी ने धमकी दी कि उनके रिश्तेदार लखनऊ में उच्च पद पर हैं। उनका कोई नहीं बिगाड़ सकता। इसी के चलते मुख्यमंत्री के नाम शिकायत भेजी गई है। इसके लिए विधायक मीनाक्षी सिंह काे पत्र दिया गया। इस दौरान सभासद चैतन्य शर्मा, सतेंद्र जादौन, पूर्व सभासद नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
तभी विधायक मीनाक्षी सिंह ने मौके पर ही मेरठ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक को फोन कर दिया और कहा कि नगर पालिका के सभासद के साथ इस तरह अभद्रता सही नहीं है। चौकी प्रभारी सम्मान पूर्वक बात कर सकते हैं। इस मामले में कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया।