{"_id":"691f483cdf8dd7e7d004d4c9","slug":"up-board-officials-verifying-basic-facilities-in-406-schools-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-143953-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : 406 विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर रहे अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : 406 विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर रहे अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जारी हैं। इस समय परीक्षा केंद्र बनाने का काम चल रहा है। अधिकारी जिले के 406 माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर रहे हैं। इसके लिए तहसील स्तर पर सात टीमें बनाई गई हैं। सत्यापन की रिपोर्ट मिलने पर 24 नवंबर को इसे बोर्ड को भेजा जाएगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 84,044 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस समय बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का काम चल रहा है। इसके लिए पहले जिले के सभी 406 माध्यमिक विद्यालयों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी मांगी थी। इसकी जानकारी सभी विद्यालयों ने ऑनलाइन अपलोड की। तीन तहसीलों की टीमों की ओर से सत्यापन का काम पूरा कर लिया गया है। सत्यापन की रिपोर्ट भी मिल गई है। शेष चार तहसीलों से सत्यापन की रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी। इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीएम के समक्ष पेश की जाएगी।
डीएम के अनुमोदन के बाद इसे बोर्ड को भेज दिया जाएगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से जिले में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। पिछले साल जिले में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम है, ऐसे में केंद्रों की संख्या कम हो सकती है।
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 84,044 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस समय बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का काम चल रहा है। इसके लिए पहले जिले के सभी 406 माध्यमिक विद्यालयों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी मांगी थी। इसकी जानकारी सभी विद्यालयों ने ऑनलाइन अपलोड की। तीन तहसीलों की टीमों की ओर से सत्यापन का काम पूरा कर लिया गया है। सत्यापन की रिपोर्ट भी मिल गई है। शेष चार तहसीलों से सत्यापन की रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी। इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीएम के समक्ष पेश की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम के अनुमोदन के बाद इसे बोर्ड को भेज दिया जाएगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से जिले में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। पिछले साल जिले में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम है, ऐसे में केंद्रों की संख्या कम हो सकती है।