{"_id":"693af8fd13f484d69303a83e","slug":"patients-started-getting-ecg-facility-at-five-centers-including-three-chcs-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-145141-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: तीन सीएचसी समेत पांच केंद्रों पर मरीजों को मिलने लगी ईसीजी की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: तीन सीएचसी समेत पांच केंद्रों पर मरीजों को मिलने लगी ईसीजी की सुविधा
विज्ञापन
शिकारपुर सीएचसी पर ईसीजी से जांच करते चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। हृदय रोगियों को अब ईसीजी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। तीन सीएचसी समेत पांच केंद्रों पर हृदय रोगियों को ईसीजी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। जिले में जिला चिकित्सालय, जटिया चिकित्सालय खुर्जा, संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद, 100 बेड राजकीय चिकित्सालय डिबाई और लखावटी, स्याना, शिकारपुर व अनूपशहर सीएचसी को स्टेमी केयर नेटवर्क से जोड़ा गया है। बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय में भी ईसीजी की नई मशीन लगवा दी गई। शुक्रवार से यहां भी हृदय रोगियों को ईसीजी व उपचार की सुविधा मिलने लगेगी। वहीं, हृदय रोगियों को लगने वाले इंजेक्शन की भी जल्द आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
प्रदेश में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए शासन ने प्रत्येक जिले में स्टेमी केयर नेटवर्क शुरू किया है। इसी के तहत आठ नवंबर को इसके लिए जिला चिकित्सालय, जटिया चिकित्सालय खुर्जा, संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद, 100 बेड राजकीय चिकित्सालय डिबाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी, स्याना, शिकारपुर व अनूपशहर एफआरयू सेंटर के एक-एक चिकित्सक को अलीगढ़ में प्रशिक्षण दिया गया। अब इन सभी जगह संसाधन जुटाए जा रहे है। पिछले सप्ताह 100 बेड डिबाई, खुर्जा, सिकंदराबाद और सीएचसी स्याना, शिकारपुर व लखावटी पर ईसीजी की सुविधा शुरू कर दी गई।
जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में बृहस्पतिवार को नोडल अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने ईसीजी की नई मशीन रखवा दी। साथ ही एक चिकित्सक को ईसीजी करने की जिम्मेदारी दी है। इमरजेंसी के एक बेड को हृदय रोगियों के लिए आरक्षित किया गया है।
प्रत्येक जगह रखे जाएंगे पांच-पांच इंजेक्शन
जिला चिकित्सालय समेत सभी सेंटर पर 40 हजार रुपये की कीमत का जीवन रक्षक इंजेक्शन भी रखा जाएगा। जिला चिकित्सालय पर 10 से अधिक तो शेष जगह पांच-पांच इंजेक्शन रखे जाएंगे। यह इंजेक्शन खून पतला करता है, जिससे मरीज की जान बच जाती है। इंजेक्शन देने के बाद मरीज के स्थिर होने पर उसे एएमयू भेजा जाएगा। इंजेक्शन के लिए पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिमांड भेज दी गई।
स्टेमी केयर नेटवर्क के लिए कार्य चल रहा है। सभी जगह एक-एक बेड आरक्षित कर ईसीजी मशीन लगावा दी है। सीने में दर्द की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की ईसीजी कर उसकी रिपोर्ट एएमयू अलीगढ़ के कार्डियोलॉजिस्ट को भेजी जाएगी। इस सुविधा से हृदय रोगियों के इलाज में काफी मदद मिलेगी। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
Trending Videos
प्रदेश में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए शासन ने प्रत्येक जिले में स्टेमी केयर नेटवर्क शुरू किया है। इसी के तहत आठ नवंबर को इसके लिए जिला चिकित्सालय, जटिया चिकित्सालय खुर्जा, संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद, 100 बेड राजकीय चिकित्सालय डिबाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी, स्याना, शिकारपुर व अनूपशहर एफआरयू सेंटर के एक-एक चिकित्सक को अलीगढ़ में प्रशिक्षण दिया गया। अब इन सभी जगह संसाधन जुटाए जा रहे है। पिछले सप्ताह 100 बेड डिबाई, खुर्जा, सिकंदराबाद और सीएचसी स्याना, शिकारपुर व लखावटी पर ईसीजी की सुविधा शुरू कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में बृहस्पतिवार को नोडल अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने ईसीजी की नई मशीन रखवा दी। साथ ही एक चिकित्सक को ईसीजी करने की जिम्मेदारी दी है। इमरजेंसी के एक बेड को हृदय रोगियों के लिए आरक्षित किया गया है।
प्रत्येक जगह रखे जाएंगे पांच-पांच इंजेक्शन
जिला चिकित्सालय समेत सभी सेंटर पर 40 हजार रुपये की कीमत का जीवन रक्षक इंजेक्शन भी रखा जाएगा। जिला चिकित्सालय पर 10 से अधिक तो शेष जगह पांच-पांच इंजेक्शन रखे जाएंगे। यह इंजेक्शन खून पतला करता है, जिससे मरीज की जान बच जाती है। इंजेक्शन देने के बाद मरीज के स्थिर होने पर उसे एएमयू भेजा जाएगा। इंजेक्शन के लिए पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिमांड भेज दी गई।
स्टेमी केयर नेटवर्क के लिए कार्य चल रहा है। सभी जगह एक-एक बेड आरक्षित कर ईसीजी मशीन लगावा दी है। सीने में दर्द की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की ईसीजी कर उसकी रिपोर्ट एएमयू अलीगढ़ के कार्डियोलॉजिस्ट को भेजी जाएगी। इस सुविधा से हृदय रोगियों के इलाज में काफी मदद मिलेगी। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ