{"_id":"691cabe79477f44543079252","slug":"retired-sdo-was-stealing-electricity-from-domestic-connection-action-taken-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-143813-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: सेवानिवृत्त एसडीओ घरेलू कनेक्शन से करा रहे थे बिजली चोरी, कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: सेवानिवृत्त एसडीओ घरेलू कनेक्शन से करा रहे थे बिजली चोरी, कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। नगर में एक सेवानिवृत्त एसडीओ ऊर्जा निगम से मिल रही सुविधा का दुरुप्रयोग कर बिजली चोरी करा रहे हैं। मंगलवार को ऊर्जा निगम की टीम ने घरेलू कनेक्शन की जांच की तो विभाग को बिजली आपूर्ति होते मिली। इस पर टीम ने सेवानिवृत्त अधिकारी का एलएमवी-10 घरेलू कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। साथ ही बिजली चोरी का केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
नगर के अंबर सिनेमा रोड स्थित एक बुजुर्ग ऊर्जा निगम में एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए। इनके घर पर घरेलू एलएमवी-10 का कनेक्शन दिया हुआ है। बीते दिनों किसी ने घरेलू कनेक्शन से प्रतिष्ठान को बिजली आपूर्ति कर राजस्व को क्षति पहुंचाने की शिकायत की। शिकायत का संज्ञान लेकर मंगलवार को मुख्य अभियंता, प्रभारी अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अधिकारी, एसडीओ, अवर अभियंता समेत अन्य कर्मचारी जांच को पहुंचे। जांंच के दौरान एक आवास से एक प्रतिष्ठान पर तार आते दिखे।
जांच के दौरान एक बुजुर्ग ने अपना परिचय सेवानिवृत्त एसडीओ के रूप में दिया। साथ ही घर से इन्वर्टर की आपूर्ति का तार आने की बात कही।
मुख्य अभियंता ने एलएमवी-10 बिजली कनेक्शन से प्रतिष्ठान को आपूर्ति होने की पुष्टि होने पर अधीनस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
Trending Videos
नगर के अंबर सिनेमा रोड स्थित एक बुजुर्ग ऊर्जा निगम में एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए। इनके घर पर घरेलू एलएमवी-10 का कनेक्शन दिया हुआ है। बीते दिनों किसी ने घरेलू कनेक्शन से प्रतिष्ठान को बिजली आपूर्ति कर राजस्व को क्षति पहुंचाने की शिकायत की। शिकायत का संज्ञान लेकर मंगलवार को मुख्य अभियंता, प्रभारी अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अधिकारी, एसडीओ, अवर अभियंता समेत अन्य कर्मचारी जांच को पहुंचे। जांंच के दौरान एक आवास से एक प्रतिष्ठान पर तार आते दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान एक बुजुर्ग ने अपना परिचय सेवानिवृत्त एसडीओ के रूप में दिया। साथ ही घर से इन्वर्टर की आपूर्ति का तार आने की बात कही।
मुख्य अभियंता ने एलएमवी-10 बिजली कनेक्शन से प्रतिष्ठान को आपूर्ति होने की पुष्टि होने पर अधीनस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए।