{"_id":"691cabd016aaa5393b076dc9","slug":"we-are-all-proud-of-the-legacy-of-vallabhbhai-patel-satyendra-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-143834-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"वल्लभ भाई पटेल की विरासत पर है हम सब को गर्व : सत्येंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वल्लभ भाई पटेल की विरासत पर है हम सब को गर्व : सत्येंद्र
विज्ञापन
नगर में निकाली गई एकता रैली में शामिल भाजपाई व अन्य। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को सदर विधानसभा में यूनिटी मार्च पदयात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया। भारी संख्या में जुटे लोगों ने मोहन कुटी आश्रम से धमेड़ा अड्डा तक एकता और देशभक्ति को लेकर एकता मार्च निकाला। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरदार पटेल की विरासत पर हम सभी को गर्व है।
मोहन कुटी आश्रम से शुरू पदयात्रा डीएवी फ्लाईओवर, अंसारी रोड चौराहा, चौक बाजार, सराफा बाजार होते हुए बूरा बाजार चौराहा, कल्याण सिंह पार्क से आगे बढ़ी और अंत में धमेड़ा अड्डे पर संपन्न हुई। शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया गया। जिससे पूरे मार्ग पर उत्साह का वातावरण बना रहा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि, सरदार पटेल ने हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और संगठन की अमर विरासत सौंपी है। उनका 150वां जयंती वर्ष हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम भारत की एकता को सर्वोच्च मानते हुए राष्ट्रहित को प्रथम स्थान दें। जनपद की जनता का यह उत्साह प्रमाण है कि देश आज भी लौह पुरुष के विचारों पर गर्व करता है।
वहीं, जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि सदर विधानसभा में आयोजित यूनिटी मार्च ने पूरे जनपद में एकता और देशभक्ति का संदेश दिया है। सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता ने भारत को मजबूत आधार दिया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. भोला सिंह, सदर विधायक प्रदीप चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, पूर्व विधायक विमला सोलंकी, जिला संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ शाह फैशल, मुंशीलाल गौतम, संतोष बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मोहन कुटी आश्रम से शुरू पदयात्रा डीएवी फ्लाईओवर, अंसारी रोड चौराहा, चौक बाजार, सराफा बाजार होते हुए बूरा बाजार चौराहा, कल्याण सिंह पार्क से आगे बढ़ी और अंत में धमेड़ा अड्डे पर संपन्न हुई। शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया गया। जिससे पूरे मार्ग पर उत्साह का वातावरण बना रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि, सरदार पटेल ने हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और संगठन की अमर विरासत सौंपी है। उनका 150वां जयंती वर्ष हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम भारत की एकता को सर्वोच्च मानते हुए राष्ट्रहित को प्रथम स्थान दें। जनपद की जनता का यह उत्साह प्रमाण है कि देश आज भी लौह पुरुष के विचारों पर गर्व करता है।
वहीं, जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि सदर विधानसभा में आयोजित यूनिटी मार्च ने पूरे जनपद में एकता और देशभक्ति का संदेश दिया है। सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता ने भारत को मजबूत आधार दिया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. भोला सिंह, सदर विधायक प्रदीप चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, पूर्व विधायक विमला सोलंकी, जिला संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ शाह फैशल, मुंशीलाल गौतम, संतोष बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

नगर में निकाली गई एकता रैली में शामिल भाजपाई व अन्य। संवाद