रिजवाना अब रिंकी है: कोमल के प्यार में तोड़ दी मजहब की दीवार, नाम-धर्म बदलकर रचाई शादी; देखें विवाह का Video
दोनों का विवाह आर्य समाज मंदिर में हुआ, जिसमें पुरोहित ने पूरी रस्म के साथ विवाह कराया और इसका वीडियो व फोटो लिया गया।
विस्तार
यूपी के खुर्जा में गांधी मार्ग स्थित आर्य समाज मंदिर में युवक से विवाह कर रिजवाना ने हिंदू धर्म अपनाया। साथ अपना नाम बदलकर रिंकी रख लिया। आर्य समाज के सदस्य और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने रिंकी का कन्यादान किया।
पहले नाम बदला फिर धर्म
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि बुलंदशहर जिले के एक थाना क्षेत्र की निवासी 21 वर्षीय रिजवाना और गौतमबुद्धनगर निवासी युवक कोमल शर्मा दोनों प्रेम करते हैं। दोनों एक साथ विवाह करना चाहते थे, लेकिन रिजवाना मुस्लिम धर्म से थीं। ऐसे में रिजवाना ने पहले अपना नाम और धर्म बदला और फिर हिंदू रीति रिवाज के साथ कोमल से विवाह किया।
एसएसपी के सामने दिए रिजवाना ने बयान
दोनों का विवाह आर्य समाज मंदिर में हुआ, जिसमें पुरोहित ने पूरी रस्म के साथ विवाह कराया और इसका वीडियो व फोटो लिया गया। सुनील सोलंकी ने बताया कि इसके संबंध में रिजवाना ने एसएसपी के समक्ष बयान दिए हैं।