पहासू। सोही शिवागढ़ गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में आगरा के शेरा गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 2.51 लाख रुपये जीते। तीन दिन पहले ही शेरा ने खुर्जा में आयोजित कुश्ती भी जीती थी और 1.51 लाख रुपये व बुलेट बाइक अपने नाम की थी। सोही गांव में आयोजित कुश्ती के अन्य पहलवानों को भी पुरस्कार दिया गया।
पहलवान प्रभात पचौरी ने बताया कि सोमवार को सोही शिवागढ़ में आयोजित कुश्ती दंगल का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि संदीप राघव ने किया। विभिन्न नामी पहलवानों ने भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। दंगल को देखने के लिए मौजूद काफी संख्या में दर्शकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। पहली कुश्ती आगरा के प्रसिद्ध पहलवान हिंद केसरी शेरा गुर्जर ने जीती। उन्होंने कड़े मुकाबले में भारत केसरी सागर पहलवान को परास्त किया।
दूसरी बड़ी कुश्ती मथुरा के अंकित पहलवान तथा कानपुर के अभिनायक सिंह के बीच बराबरी पर छुटी। पंजाब के शमशेर तथा आगरा के श्यामवीर के बीच तीसरी कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। दंगल में दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस मौके पर मनोज पहलवान, नीरज शर्मा, हनी राघव, हेमंत लोधी आदि मौजूद रहे।