{"_id":"69710718b28ec1cb69069b6c","slug":"stone-pelting-and-firing-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-147383-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बैल बुग्गी से भर रहे थे फर्राटा, धीरे चलने को कहा तो बोला हमला, पथराव फायरिंग में दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बैल बुग्गी से भर रहे थे फर्राटा, धीरे चलने को कहा तो बोला हमला, पथराव फायरिंग में दो घायल
विज्ञापन
कुरली गांव में लोगों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। वीडियो
विज्ञापन
गुलावठी। गांव कुरली में बैल बुग्गी की रेस लगा रहे आरोपियों ने विरोध करने वाले लोगाें पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लोगों को पीटने के साथ उन पर पथराव और फायरिंग भी की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार नामजद आरोपियों समेत 13 अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित संजय सोलंकी निवासी कुरली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि क्षेत्र के गांव मुहाने में बूढे बाबू की दूज पर मेला लगता है। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे उनका भाई सुमित कुमार व गांव निवासी कविंदर मेले से वापस गांव आ रहे थे, जैसे ही दोनों गांव में पहुंचे तो पीछे से गांव निवासी अतुल व राजा बैल-बुग्गी से रेस लगाते आ रहे थे। उक्त लोगों के साथ करीब 15-20 लोग बाइक और कार से चल रहे थे। बाइक पर चल रहे लोग बैल-बुग्गी की रेस की रील बना रहे थे। उनके भाई ने गांव में धीरे चलने के लिए कहा तो उक्त सभी लोगों ने उनके भाई सुमित और और कविंदर के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते हंगामा होगा गया।
गांव के अन्य लोगों के आने पर आरोपियों ने पथराव कर दिया। वही अतुल ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग की, जिसमें लोग बाल-बाल बच गए। फायरिंग, पथराव से मौके पर भगदड़ मच गई। भागने का प्रयास कर रहे आरोपी के दो साथी सिकंदराबाद के मोहल्ला एसडीएम कॉलोनी निवासी हिमांशु व विपुल को ग्रामीणों ने मौके से पकड़ लिया। जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। मारपीट में उनके भाई सुमित को गंभीर चोट आई हैं। वहीं कविंदर को भी चोट लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां जमा भीड़ को पुलिस ने भगाया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस समय से नहीं पहुंचती तो और बड़ी घटना हो सकती थी।
पथराव के दौरान लगा हो सकता था बड़ा हादसा
ग्रामीणों का कहना है कि जब आरोपियों ने पथराव शुरू किया तो लग रहा था कि कहीं लोगों की जान न चली जाए। देखते ही देखते गोलियों की आवाज आई तो लोगों ने भागकर जान बचाई। यदि लोग आरोपियों के पास होते तो कई जानें जा सकती थीं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुलिस ने समय रहते हुए मामले को संभाल लिया।
पीड़ित की तहरीर पर मारपीट, बलवे, जान से मारने की नीयत से हमला की धाराओं में चार नामजद समेत 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। - शंकर प्रसाद, एसपी सिटी
Trending Videos
पीड़ित संजय सोलंकी निवासी कुरली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि क्षेत्र के गांव मुहाने में बूढे बाबू की दूज पर मेला लगता है। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे उनका भाई सुमित कुमार व गांव निवासी कविंदर मेले से वापस गांव आ रहे थे, जैसे ही दोनों गांव में पहुंचे तो पीछे से गांव निवासी अतुल व राजा बैल-बुग्गी से रेस लगाते आ रहे थे। उक्त लोगों के साथ करीब 15-20 लोग बाइक और कार से चल रहे थे। बाइक पर चल रहे लोग बैल-बुग्गी की रेस की रील बना रहे थे। उनके भाई ने गांव में धीरे चलने के लिए कहा तो उक्त सभी लोगों ने उनके भाई सुमित और और कविंदर के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते हंगामा होगा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के अन्य लोगों के आने पर आरोपियों ने पथराव कर दिया। वही अतुल ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग की, जिसमें लोग बाल-बाल बच गए। फायरिंग, पथराव से मौके पर भगदड़ मच गई। भागने का प्रयास कर रहे आरोपी के दो साथी सिकंदराबाद के मोहल्ला एसडीएम कॉलोनी निवासी हिमांशु व विपुल को ग्रामीणों ने मौके से पकड़ लिया। जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। मारपीट में उनके भाई सुमित को गंभीर चोट आई हैं। वहीं कविंदर को भी चोट लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां जमा भीड़ को पुलिस ने भगाया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस समय से नहीं पहुंचती तो और बड़ी घटना हो सकती थी।
पथराव के दौरान लगा हो सकता था बड़ा हादसा
ग्रामीणों का कहना है कि जब आरोपियों ने पथराव शुरू किया तो लग रहा था कि कहीं लोगों की जान न चली जाए। देखते ही देखते गोलियों की आवाज आई तो लोगों ने भागकर जान बचाई। यदि लोग आरोपियों के पास होते तो कई जानें जा सकती थीं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुलिस ने समय रहते हुए मामले को संभाल लिया।
पीड़ित की तहरीर पर मारपीट, बलवे, जान से मारने की नीयत से हमला की धाराओं में चार नामजद समेत 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। - शंकर प्रसाद, एसपी सिटी
