{"_id":"6926054f4ddc9cf6bb0d1a2d","slug":"bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-car-chandauli-news-c-189-1-svns1011-139783-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: कार के टक्कर से बाइक सवार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: कार के टक्कर से बाइक सवार की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
धानापुर। थाना क्षेत्र स्थित धानापुर–चहनिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। निदिलपुर गांव के सामने तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार विद्युत पोल और दीवार से जा टकराई। पुलिस के अनुसार कार के मालिक की पहचान हो गई है। कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
नेकनामपुर निवासी उपेंद्र सिंह (55) बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में धानापुर की ओर विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें एक दिल्ली और एक गुजरात में परिवार के साथ रहते हैं। घर में अकेली पत्नी है जिसका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि कार के मालिक की पहचान हो गई है जो वाराणसी का है। कार में सवार लोग वाराणसी के निवासी हैं और गाजीपुर जा रहे थे। वाहन को कब्जे में लेकर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
नेकनामपुर निवासी उपेंद्र सिंह (55) बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में धानापुर की ओर विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें एक दिल्ली और एक गुजरात में परिवार के साथ रहते हैं। घर में अकेली पत्नी है जिसका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि कार के मालिक की पहचान हो गई है जो वाराणसी का है। कार में सवार लोग वाराणसी के निवासी हैं और गाजीपुर जा रहे थे। वाहन को कब्जे में लेकर मामले में कार्रवाई की जा रही है।