{"_id":"697bc526ff981e5d9601388c","slug":"budget-expectations-of-curbing-inflation-and-tax-relief-chandauli-news-c-189-1-svns1010-143244-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"बजट : महंगाई रोकने, टैक्स पर छूट मिलने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बजट : महंगाई रोकने, टैक्स पर छूट मिलने की उम्मीद
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। केंद्र सरकार का आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। बजट देश की आर्थिक दिशा और दशा तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है।
बजट से जहां आम आदमी की जेब जुड़ी होती है, वहीं उद्योग, व्यापार, रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी सरकार की प्राथमिकताएं साफ होती हैं। इस बार बजट से उद्यमियों, व्यवसायियों और गृहणियों ने राहत की उम्मीद जताई है।
चंदौली की गृहणियों का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई ने घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है। खासकर सोना-चांदी के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम महिलाओं की पहुंच से बाहर हो चुके हैं।
बजट से महंगाई पर नियंत्रण, रोजगार के नए अवसर, उद्योगों को प्रोत्साहन और व्यापारियों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ठोस फैसलों की उम्मीद जताई जा रही है। व्यापारियों ने जीएसटी के जरिये सुरक्षा का दायरा बढ़ाने तो उद्यमियों ने बिजली बिल और टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद जताई है।
Trending Videos
बजट से जहां आम आदमी की जेब जुड़ी होती है, वहीं उद्योग, व्यापार, रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी सरकार की प्राथमिकताएं साफ होती हैं। इस बार बजट से उद्यमियों, व्यवसायियों और गृहणियों ने राहत की उम्मीद जताई है।
चंदौली की गृहणियों का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई ने घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है। खासकर सोना-चांदी के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम महिलाओं की पहुंच से बाहर हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजट से महंगाई पर नियंत्रण, रोजगार के नए अवसर, उद्योगों को प्रोत्साहन और व्यापारियों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ठोस फैसलों की उम्मीद जताई जा रही है। व्यापारियों ने जीएसटी के जरिये सुरक्षा का दायरा बढ़ाने तो उद्यमियों ने बिजली बिल और टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद जताई है।
