सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Eight minor boy rescued from Ajmer-Sealdah Express at Chandauli railway station

Chandauli News: अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से बरामद हुए आठ नाबालिग, बिहार और बंगाल से निकले थे

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 09 Jan 2026 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Chandauli News: पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर अप अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से आठ नाबालिग बरामद हुए। सभी की काउंसिलिंग कराने के बाद चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।
 

Eight minor boy rescued from Ajmer-Sealdah Express at Chandauli railway station
बरामद हुए आठ नाबालिग - फोटो : रेलवे
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंदौली जिले में आरपीएफ, बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर अप अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से आठ नाबालिग को बरामद किया। इसमें बिहार के छह नाबालिग काम करने के लिए जयपुर जा रहे थे। वहीं दो किशोर बंगाल स्थित घर से परिवार वालों से नाराज होकर निकल गए थे। सभी की काउंसिलिंग के बाद उन्हें घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।

Trending Videos


क्या है पूरा मामला
आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते और नाबालिगों को तस्करों से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन आहट चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत अप और डाउन की ट्रेनों की जांच की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सुबह अप अजमेर सियालदह एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर पहुंची। इस दौरान आरपीएफ एसआई अर्चना मीणा, अश्वनी कुमार, एएसआर्ई शाहिद खान, सतीश सिंह, आरक्षी अशोक यादव, बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क टीम की सीमा यादव आदि की टीम ने जनरल कोच में पहुंच कर जांच की। इस दौरान आठ नाबालिग दिखे। 

इसे भी पढ़ें; UP Police: यहां ढाई हजार पुलिसकर्मी पर किसी की मूंछों पर ताव नहीं, विभाग बोला- घनी मूंछ रखने पर मिलेगा भत्ता

सभी को ट्रेन से उतार कर पोस्ट पर लाया गया और उनकी काउंसिलिंग की गई। सभी की उम्र 13 से 16 वर्ष के बीच रही। इसमें कैमूर बिहार के छह किशोरों ने बताया कि वे काम करने के लिए जयपुर जा रहे हैं। वहीं 24 साउथ परगना पश्चिम बंगाल के रहवासी दो किशोरों ने बताया कि वे घर वालों से नाराज होकर निकल गए और अजमेर काम करने जा रहे थे। सभी किशोरों के परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद उनको घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed