UP: कमर में बांध कर ले जा रहा था 35 लाख रुपये, PDDU जंक्शन पर धराया; एक माह में चौथी बार पकड़ी नोटों की खेप
Chandauli News: पीडीडीयू नगर जंक्शन पर संदेह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने युवक की जांच की तो उसके पास नोटों की गड्डी बरामद हुई। उसने अपने कमरे में 35 लाख रुपये बांधे थे, जिसे लेकर वह वाराणसी से प्रयागराज जा रहा था।
विस्तार
UP Crime News: आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने बीती रात स्थानीय रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से एक व्यक्ति को 35.33 लाख 760 रुपये के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया व्यक्ति प्रयागराज का रहने वाला है और रुपये लेकर वाराणसी जा रहा था।
विशेष बात यह थी कि उसने रुपये विशेष प्रकार के बने थैले में छिपाकर कमर से बांध रखी थी। पकड़े गए व्यक्ति और रुपये आयकर विभाग वाराणसी को सौंपा गया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम लगातार स्टेशन पर गश्त कर रही है।
इसी क्रम में रात लगभग 10 बजे सीआईबी निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में एसआई अमरजीत दास, विजय बहादुर राम, जीआरपी एसआई संदीप कुमार की देख-रेख में टीम जब फुटओवर ब्रिज पर पहुंची तो एक व्यक्ति तेज कदम से चलता दिखा। उसका शरीर फूला नजर आ रहा था। जब उसे रोक कर जांच की गई तो उसके शरीर पर मोटी पट्टी दिखी।
पुलिस ने की कार्रवाई
पूछने पर उसने बताया कि इसमें रुपये है। इस बारे में वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। इस पर उसे पोस्ट पर लाया गया। यहां रुपयों का मिलान करने पर 500 रुपए के 7,055 और 200 रुपये के 31 नोट तथा 20 रुपये के 3 नोट सहित कुल 35.33 लाख 760 रुपये बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रत्नेश कुमार वर्मा निवासी रामनगर गंगासियारी, थाना मऊ आइमा, जिला प्रयागराज बताया।
आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति रुपये की खेप प्रयागराज से वाराणसी ले जा रहा था। वह किसी ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन आया था और वाराणसी जाने के लिए स्टेशन से बाहर जा रहा था। इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। बुधवार को आयकर विभाग की टीम पोस्ट पर आई। रुपये और आरोपी को अपने साथ वाराणसी ले गई। आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स करेगी।
एक माह में चौथी बार पकड़ी गई नोटों की खेप
पीडीडीयू नगर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक माह में चौथी बार नोटों की खेप बरामद हुई है। एक माह में 4 लोगों के पास से 1.35 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। किसी मामले में यह पता नहीं चला कि नोट किसे सौंपे जाने थे। आरोपी और नोट की खेप आयकर विभाग को सौंपा गया है।
जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 31 अक्तूबर को दिलदारनगर स्टेशन पर पंजाब मेल से एक व्यक्ति को 24.40 लाख रुपये के साथ पकड़ा था। एक नवंबर को पीडीडीयू जीआरपी ने नोट और और आरोपी को आयकर विभाग वाराणसी के हवाले कर दिया।
आयकर विभाग की टीम ले गई अपने साथ
नोटों के साथ पकड़ा गया मऊ निवासी घनश्याम वर्मा ने पुलिस को बताया था कि वह नोट पटना ले जा रहा था। इसी तरह 4 नवंबर की रात 12 बजे आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक युवक के पास से 16 लाख रुपये बरामद किए। युवक वाराणसी से बिहार के आरा रुपयों की खेप ले जा रहा था, जबकि 6 नवंबर को बिहार विधान सभा चुनाव का पहले चरण का मतदान होना था। वहीं 13 नवंबर की दोपहर में संयुक्त टीम ने पीडीडीयू जंक्शन के फुटओवर ब्रिज से एक युवक को 60 लाख रुपये के साथ पकड़ा।
युवक सासाराम में किसी को रुपये सौंपने जा रहा था। उसे वाराणसी में पवन नाम के व्यक्ति ने ने नोट दिए थे। वहीं, दो दिसंबर की रात संयुक्त टीम ने रत्नेश कुमार वर्मा के पास से 35.33 लाख 760 रुपये बरामद किए। इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नोट बरामदगी के मामले में कई पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि पूरी जांच आयकर विभाग को करनी है।