UP: दर्दनाक...ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत, बेटे की हालत देख मां बेहोश; चालक-मालिक हिरासत में
चंदाैली के मुगलसराय में इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही मुगलसराय कोतवाली की पुलिस माैके पर पहुंच गई। परिजन घायल मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन उसकी माैत हो चुकी थी। ट्रैक्टर चालक और मकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।

विस्तार
Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एफसीआई गोदाम गेट के समीप करवत स्थित बिहार कालोनी में शुक्रवार को पटरा-बल्ली लेकर आए ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो साल के मासूम की मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस चालक व मालिक सहित गाड़ी को कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
एफसीआई गोदाम गेट के समीप करवत गांव के बिहार काॅलोनी निवासी अनील चौधरी का बड़ा बेटा पांच साल का अनिश चौधरी और छोटा बेटा दो साल का शुभम चौधरी शुक्रवार की दोपहर में अपने घर के सामने खेल रहे थे।
परिजनों में मचा कोहराम
अनिल चौधरी के घर के सामने एक घर का निर्माण हो रहा था। ऐसे में ट्रैक्टर ट्राली पर पटरा बल्ली लादकर चालक वहां आया और उसे उतारने लगा। ट्रैक्टर ढलान पर होने के कारण आगे बढ़ गया। वहां खेल रहा शुभम चौधरी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजन घायल बालक को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। यहां उसकी मौत हो गई।
इसके बाद ड्राइवर वाहन छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर व चालक के साथ ही मालिक को कोतवाली ले आई। मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि वाराणसी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल के परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मां और दादी का रो-रोकर हाल बेहाल
मुगलसराय कोतवाली के एफसीआई गोदाम गेट के समीप करवत स्थित बिहार कालोनी में शनिवार को ट्रैक्टर- ट्राॅली की चपेट में आने से मासूम की मौत के बाद दादी सुशीला देवी व मां रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। रोते हुए उसने कहा कि इस मार्ग से मालवाहक वाहनों का निरंतर आवागमन होता रहता हैं। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। जिस दर्द और पीड़ा से हम गुजरें हैं उससे फिर कोई मां न गुजरे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग पुलिस से की।