सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   PCS Pre: Long questions confused students, 55% absent

पीसीएस प्री : लंबे प्रश्नों ने उलझाया, 55 प्रतिशत रहे अनुपस्थित

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 13 Oct 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
PCS Pre: Long questions confused students, 55% absent
पीडीडीयू नगर पालिका इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी। संवाद
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा रविवार को 12 केंद्रों पर कड़ी निगरानी व सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में संपन्न हुई। दोनों पालियों में लगभग 55 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पहली पाली में 5208 परीक्षार्थियों में 2355 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 2853 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 5208 परीक्षार्थियों में 2337 उपस्थित व 2871 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की निगरानी लगातार कंट्रोल रूम से की जा रही थी। पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह सात बजे से ही केंद्रों के बाहर बाहर परीक्षार्थी की भीड़ एकत्रित होने लगी। साढ़े आठ बजते ही कड़ी सुरक्षा व जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और उपकेंद्र व्यवस्थापक लगातार निगरानी कर रहे थे। इस दौरान डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पहली पाली में उपस्थिति 184 की, बायोमेट्रिक में दिखे 183,
पीसीएस परीक्षा के दौरान नगर पालिका इंटर कॉलेज स्थित सेंटर पर उस समय अफरातफरी मच गई जब पहली पाली में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या तो 184 थी लेकिन बायोमेट्रिक में केवल 183 का ही सत्यापन हुआ था। इससे अफरा तफरी मच गई। जांच से पता चला कि पूजा नाम की लड़की है जिसका नाम बायोमेट्रिक में दर्ज नहीं हुआ। दूसरी पाली में जब वह आई तो उसका पहली बाली का भी बायोमेट्रिक में नाम दर्ज किया गया। बड़ा प्रश्न यह था कि बिना बायोमेट्रिक के पहली पाली में परीक्षार्थी अंदर कैसे चली गई जबकि गेट पर बिना बायोमेट्रिक के प्रवेश ही नहीं था। इंटर कॉलेज के प्राचार्य राजीव ने बताया कि परीक्षा में उपस्थिति 184 की थी और दिखा रहा था 183। पूजा नाम की परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक होना छूट गया था जिसका दूसरी पाली में कराया गया। डीआईओएस देवेंद्र सिंह ने बताया कि बायोमेट्रिक वाले 183 लोगों का स्कैन हुआ एक महिला परीक्षार्थी संभवत: कहीं प्रसाधन के लिए गई थी।
- प्रश्नपत्र मॉडरेट रहा, न तो बहुत आसान था और न ही बहुत कठिन।-सतीश
-मेरा पहला प्रयास रहा। रिजनिंग ने थोड़ा उलझाया बाकि सब सरल रहा- सोफिया इरम
-पेपर में कुछ प्रश्न लंबा होने के कारण समय की कमी रही वहीं यूपी से जुड़े सवाल आसान थे- मो. कासिम
-इस बार पेपर पिछले सालों के मुकाबले आसान रहा। इसमें करेंट अफेयर्स से काफी सवाल आए, मॉडर्न हिस्ट्री से भी कई सवाल थे। -अराधना यादव
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed