बड़ी कार्रवाई: पीडीडीयू जंक्शन से 35.60 लाख नकद बरामद, एक आरोपी दबोचा गया; महीने भर में आया दूसरा मामला
Chandauli News: पीडीडीयू जंक्शन पर 35.60 लाख नकदी के साथ एक आरोपी पकड़ा गया। आरपीएफ और जीआरपी ने बरामद रुपये और आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया।
विस्तार
एक माह के भीतर दूसरी बार पीडीडीयू जंक्शन पर बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ा गया है। आरपीएफ और जीआरपी ने बुधवार की रात पीडीडीयू जंक्शन से 35.60 लाख रुपये नकद के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति वाराणसी से बंगाल रुपये लेकर जा रहा था। बरामद रुपये और आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी।
क्या है मामला
लाख प्रयास के बाद भी हावड़ा दिल्ली रूट पर ट्रेनों से तस्करी रुक नहीं पा रही है। सोने चांदी के आभूषण, कछुआ, नशीले पदार्थ के साथ रुपए एक स्थान से दूसरे स्थान को भेजे जा रहे हैं। 31 जुलाई को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने पीडीडीयू जंक्शन से अलग अलग समय पर 3 लोगों को पकड़ कर उनके पास से 81.33 लाख रुपए नकदी बरामद की थी। अब बुधवार की रात 35.60 लाख बरामद हुए हैं।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आशीष दुआ निवासी सूरतपुर, हरिरामपुर, पश्चिमी मेदनीपुर,पश्चिम बंगाल बताया।उसने बताया कि इन रुपयों को वाराणसी से बंगाल लेकर जा रहा था। आरपीएफ ने इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी।
सूचना पर आयकर अधिकारी राजेश कुमार, दीपक कुमार पहुंचे। यहां बरामद रुपए और रुपए तस्करी के आरोपी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।