{"_id":"69542d0e0f00b014f808c592","slug":"special-trains-will-run-from-pdd-upadhyaya-junction-during-the-magh-mela-to-manage-the-crowds-chandauli-news-c-189-1-svns1012-141643-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: माघ मेला में पीडीडीयू जंक्शन पर भीड़ होने पर चलेगी स्पेशल ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: माघ मेला में पीडीडीयू जंक्शन पर भीड़ होने पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। प्रयागराज में 3 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत होगी। इस दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन पर अधिक भीड़ होने से स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। इसके लिए ट्रेन के चार रैक रखे गए हैं। पीडीडीयू जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह की अध्यक्षता में विभागीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।
माघ मेला के दौरान चंदौली के साथ सीमावर्ती बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज रवाना होते हैं। इसी वर्ष प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ जुटी थी। माघ मेला में भी पीडीडीयू जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। इसको देखते हुए तैयारियां की जा रही है। स्टेशन पर हुई बैठक में विशेष स्नान पर्व पर अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
मकर संक्रांति मौनी अमावस्या, सरस्वती पूजा, महाशिवरात्रि और माघ पूर्णिमा पर अधिक भीड़ हो सकती है। ऐसे में इन दिनों ट्रेनों के प्लेटफार्म अचानक नहीं बदले जाएंगे। यही नहीं एक ही दिशा में जाने वाली दो पैसेंजर अथवा मेमू ट्रेन को अगल बगल के प्लेटफाॅर्म पर नहीं लिया जाएगा। मेला के दौरान रेलवे स्टेशनों एवं प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के आवागमन के लिए एकल मार्ग (वन-वे सिस्टम) व्यवस्था, स्टेशन परिसर एवं बाहरी क्षेत्रों में पर्याप्त होल्डिंग एरिया की स्थापना, भीड़ के दबाव के अनुसार चरणबद्ध प्लेटफॉर्म प्रवेश, प्रभावी बैरिकेडिंग, अतिरिक्त सीसीटीवी निगरानी, तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निरंतर यात्री जागरूकता किया जाएगा।
महिला, बालक एवं दिव्यांग यात्रियों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ट्रेनों के प्लेटफाॅर्म पर आने और यहां से खुलते समय आरपीएफ, जीआरपी और वाणिज्य विभाग के कर्मी विशेष नजर रखेंगे और यात्रियों को सुरक्षित ट्रेनो में सवार कराएंगे। मेला में स्टेशन पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं पर्याप्त पानी की व्यवस्था रहेगी। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि माघ मेला की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए पूरे इंतजाम रहेंगे।
Trending Videos
माघ मेला के दौरान चंदौली के साथ सीमावर्ती बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज रवाना होते हैं। इसी वर्ष प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ जुटी थी। माघ मेला में भी पीडीडीयू जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। इसको देखते हुए तैयारियां की जा रही है। स्टेशन पर हुई बैठक में विशेष स्नान पर्व पर अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकर संक्रांति मौनी अमावस्या, सरस्वती पूजा, महाशिवरात्रि और माघ पूर्णिमा पर अधिक भीड़ हो सकती है। ऐसे में इन दिनों ट्रेनों के प्लेटफार्म अचानक नहीं बदले जाएंगे। यही नहीं एक ही दिशा में जाने वाली दो पैसेंजर अथवा मेमू ट्रेन को अगल बगल के प्लेटफाॅर्म पर नहीं लिया जाएगा। मेला के दौरान रेलवे स्टेशनों एवं प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के आवागमन के लिए एकल मार्ग (वन-वे सिस्टम) व्यवस्था, स्टेशन परिसर एवं बाहरी क्षेत्रों में पर्याप्त होल्डिंग एरिया की स्थापना, भीड़ के दबाव के अनुसार चरणबद्ध प्लेटफॉर्म प्रवेश, प्रभावी बैरिकेडिंग, अतिरिक्त सीसीटीवी निगरानी, तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निरंतर यात्री जागरूकता किया जाएगा।
महिला, बालक एवं दिव्यांग यात्रियों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ट्रेनों के प्लेटफाॅर्म पर आने और यहां से खुलते समय आरपीएफ, जीआरपी और वाणिज्य विभाग के कर्मी विशेष नजर रखेंगे और यात्रियों को सुरक्षित ट्रेनो में सवार कराएंगे। मेला में स्टेशन पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं पर्याप्त पानी की व्यवस्था रहेगी। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि माघ मेला की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए पूरे इंतजाम रहेंगे।
