{"_id":"696e975acad6839fb70efba6","slug":"the-beautification-work-of-the-pond-is-being-done-at-a-cost-of-25-crore-rupees-chandauli-news-c-189-1-svns1013-142763-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: 2.5 करोड़ रुपये हो रहे तालाब के सुंदरीकरण का कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: 2.5 करोड़ रुपये हो रहे तालाब के सुंदरीकरण का कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
शहाबगंज। विकास खंड के तियरां गांव स्थित महारथपुर में क्षेत्र पंचायत की ओर से लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत तालाब के सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि तालाब का उद्घाटन आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कार्य को समयबद्ध एवं मानक के अनुरूप पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब में नहर का पानी जोड़ने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा, ताकि तालाब में वर्षभर जल उपलब्ध रहे और इसका स्थायी उपयोग हो सके।
तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत किनारों का पक्का निर्माण, हरियाली विकास के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने तालाब के बीच में आकर्षक फाउंटेन (फौव्वारा) बनाने का भी निर्देश दिया, जिससे तालाब की सुंदरता और बढ़े तथा यह ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक (पीडी), डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी, खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि तालाब का उद्घाटन आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कार्य को समयबद्ध एवं मानक के अनुरूप पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब में नहर का पानी जोड़ने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा, ताकि तालाब में वर्षभर जल उपलब्ध रहे और इसका स्थायी उपयोग हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत किनारों का पक्का निर्माण, हरियाली विकास के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने तालाब के बीच में आकर्षक फाउंटेन (फौव्वारा) बनाने का भी निर्देश दिया, जिससे तालाब की सुंदरता और बढ़े तथा यह ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक (पीडी), डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी, खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह आदि मौजूद रहे।
