{"_id":"6962862879cc05f9aa0afdc1","slug":"thick-fog-in-the-morning-followed-by-warmth-from-the-bright-sunshine-as-the-day-progressed-chandauli-news-c-190-1-bal1002-155583-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: सुबह घना कोहरा, दिन चढ़ते खिली धूप से मिली गरमाहट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: सुबह घना कोहरा, दिन चढ़ते खिली धूप से मिली गरमाहट
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। करीब पखवारे से शीतलहर व कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे लोगों को शनिवार को कुछ राहत मिली। सुबह घने कोहरे की चादर ओढ़ी रही तो दिन चढ़ते ही तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। धूप निकलने के बाद भी तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं आया।
सुबह लोगों की जब नींद खुली तो घने कोहरे में वातावरण लिपटा रहा। इस दौरान दृश्यता लगभग 7 से 8 मीटर होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। वे वहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। दिन चढ़ने के साथ ही करीब 10 बजे के आसपास तेज धूप निकलने से लोगों को राहत मिल गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. सुरेश सिंह ने बताया कि अब मौसम दिन प्रतिदिन साफ होता जाएगा। सुबह हल्का कोहरा होगा। पहाड़ी इलाकों की बर्फीली हवा के कारण गलन बरकरार रहेगा।
ऐसे बदलता रहा तापमान
दिनांक-- -- -- अधिकतम-- -- न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस में)
05 जनवरी-- -16.4-- -- -6
06 जनवरी-- -18-- -- -- 7
07 जनवरी-- -18-- -- -- 9
09 जनवरी-- 14.5-- - 6
10 जनवरी-- 17.5-- -- 7.5
Trending Videos
सुबह लोगों की जब नींद खुली तो घने कोहरे में वातावरण लिपटा रहा। इस दौरान दृश्यता लगभग 7 से 8 मीटर होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। वे वहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। दिन चढ़ने के साथ ही करीब 10 बजे के आसपास तेज धूप निकलने से लोगों को राहत मिल गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. सुरेश सिंह ने बताया कि अब मौसम दिन प्रतिदिन साफ होता जाएगा। सुबह हल्का कोहरा होगा। पहाड़ी इलाकों की बर्फीली हवा के कारण गलन बरकरार रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे बदलता रहा तापमान
दिनांक
05 जनवरी
06 जनवरी
07 जनवरी
09 जनवरी
10 जनवरी