हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ऑटो और ट्रक में टक्कर...एक महिला की मौत, आठ की हालत गंभीर; शादी से लाैट रहा था परिवार
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदाैली जिले में दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर मोहनिया थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया, यहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
विस्तार
Road Accident in Chandauli: मोहनिया थाना क्षेत्र के मामा देव गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार की सुबह एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेंपो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग मामा देव गांव के ही निवासी हैं। बुधवार की रात वे मोहनिया शहर के होंडा एजेंसी के पास स्थित राधे कृष्णा मैरेज हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के बाद वे ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे, तभी मामा देव गांव के पास ट्रक और ऑटो की भिड़ंत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
घायलों की पहचान संतोष (35) पुत्र रामलाल पासी, सरोज (35) पुत्र वकील मौर्य, रीता देवी (35) पत्नी महेंद्र सिंह, निधि कुमारी (16) पुत्री राजगिरी सिंह, उषा देवी (40) पत्नी राजगिरी सिंह, सुगंधा देवी (38) पत्नी कैलाश सिंह, रीना देवी (40) पत्नी शिव वचन, और जमुना देवी (40) पत्नी ईश्वर के रूप में हुई है।
वहीं मृतका की पहचान देवंती देवी (39), पत्नी धीरेंद्र कुशवाहा, निवासी मामा देव गांव के रूप में की गई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 319 को मामा देव गांव के पास कुछ देर के लिए जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और जाम समाप्त करवाया।
थानाअध्यक्ष अलोक कुमार ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।