{"_id":"693fbd7f3de4c4db13032eea","slug":"wife-poisoned-her-husband-and-killed-him-then-poisoned-herself-as-well-in-chandauli-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल दहलाने वाली वारदात: पत्नी को शहद में जहर मिलाकर खिलाया फिर खुद खाया, एक की मौत; पति लड़ रहा जिंदगी की जंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल दहलाने वाली वारदात: पत्नी को शहद में जहर मिलाकर खिलाया फिर खुद खाया, एक की मौत; पति लड़ रहा जिंदगी की जंग
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:19 PM IST
सार
Chandauli News: चंदौली जिले में पति ने पहले पत्नी को शहद में जहर मिलाकर खिलाया फिर खुद भी खा लिया। इससे पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
विज्ञापन
अस्पताल में इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को शहद में जहर मिलाकर खिला दिया। इसके बाद आरोपी पति ने खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव की है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति नशे का आदी था और आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था। इसी बीच शक के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि पति की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; तेज रफ्तार का कहर: दीवार से टकराकर बाइक के उड़े परखच्चे, दो लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।