{"_id":"69750e006921e912ad0701d4","slug":"299-crore-will-brighten-nine-connecting-roads-of-mandi-parishad-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126178-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: 2.99 करोड़ से मंडी परिषद के नौ संपर्क मार्ग चमकेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: 2.99 करोड़ से मंडी परिषद के नौ संपर्क मार्ग चमकेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। कर्वी और मऊ मंडी क्षेत्रों के नौ जर्जर संपर्क मार्गों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 299.98 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। संपर्क मार्ग बनने से मंडी तक अनाज लाने-ले जाने में होने वाली परेशानियों से किसानों को निजात मिल जाएगी।
कर्वी और मऊ मंडी क्षेत्रों की सड़कें लंबे समय से खराब हैं। इन मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण किसानों को अपना कृषि उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय लोगों ने कई बार इन सड़कों की मरम्मत की मांग की। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद को जर्जर संपर्क मार्गों के चयन के निर्देश दिए।
परियोजना के तहत मंडी कर्वी क्षेत्र के चार और मंडी मऊ क्षेत्र के पांच संपर्क मार्गों की मरम्मत की जाएगी। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि शासन स्तर से बजट प्राप्त हो गया है और जल्द ही चयनित संपर्क मार्गों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इन संपर्क मार्गों की होगी मरम्मत
मंडी कर्वी के बघौरा कुर्मी का पुरवा, शिवरामपुर मार्ग से कोरी पुरवा, भरतपुर मडफा मार्ग से ढोल बजा, बघवारा से व्यास बन्ना एवं मंडी समिति मऊ क्षेत्र के मऊ मार्ग पर देवपुर से खन्देउरा, कालूराम का पूर्व वाया पहाड़पुर, भदेवरा संपर्क मार्ग, राजापुर हटवा मार्ग से गोबरौल, मऊ नीबी रोड से मनौधा सानी संपर्क मार्ग की मरम्मत की जाएगी।
Trending Videos
कर्वी और मऊ मंडी क्षेत्रों की सड़कें लंबे समय से खराब हैं। इन मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण किसानों को अपना कृषि उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय लोगों ने कई बार इन सड़कों की मरम्मत की मांग की। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद को जर्जर संपर्क मार्गों के चयन के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजना के तहत मंडी कर्वी क्षेत्र के चार और मंडी मऊ क्षेत्र के पांच संपर्क मार्गों की मरम्मत की जाएगी। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि शासन स्तर से बजट प्राप्त हो गया है और जल्द ही चयनित संपर्क मार्गों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इन संपर्क मार्गों की होगी मरम्मत
मंडी कर्वी के बघौरा कुर्मी का पुरवा, शिवरामपुर मार्ग से कोरी पुरवा, भरतपुर मडफा मार्ग से ढोल बजा, बघवारा से व्यास बन्ना एवं मंडी समिति मऊ क्षेत्र के मऊ मार्ग पर देवपुर से खन्देउरा, कालूराम का पूर्व वाया पहाड़पुर, भदेवरा संपर्क मार्ग, राजापुर हटवा मार्ग से गोबरौल, मऊ नीबी रोड से मनौधा सानी संपर्क मार्ग की मरम्मत की जाएगी।
