{"_id":"69750c6904128dcb760e1b0e","slug":"bulldozers-run-on-six-illegal-plots-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126195-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: छह अवैध प्लाटों पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: छह अवैध प्लाटों पर चला बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
फोटो 24सीकेटीपी 24 सीतापुर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करता बुल्डोजर व मौजूद टी
- फोटो : भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती की शोभायात्रा में शामिल सविता समाज के लोग। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
चित्रकूट। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने शिकंजा कसते हुए सीतापुर ग्रामीण में छह अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है। टीम ने बिना ले-आउट स्वीकृत कराए बड़े पैमाने पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।
प्राधिकरण द्वारा सरफराज खां, कन्नूराम, हरीराम आदि को 2100 वर्गमीटर और 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग में कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। इसके लिए उनसे जवाब मांगा गया था। लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं मिला। ऐसे में शनिवार को टीम ने इनकी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। डीएम, चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि जनपद चित्रकूट के विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की पहचान कर 17 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
अब तक 6 अवैध प्लाटिंगों को ध्वस्त किया जा चुका है। उन्होंने प्राधिकरण सचिव को निर्देश दिया है कि अवैध प्लाटिंगों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की गई है कि प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य से पूर्व भवन मानचित्र या ले-आउट अनिवार्य रूप से स्वीकृत कराएं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार, चौकी प्रभारी सीतापुर, प्राधिकरण के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
प्राधिकरण द्वारा सरफराज खां, कन्नूराम, हरीराम आदि को 2100 वर्गमीटर और 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग में कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। इसके लिए उनसे जवाब मांगा गया था। लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं मिला। ऐसे में शनिवार को टीम ने इनकी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। डीएम, चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि जनपद चित्रकूट के विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की पहचान कर 17 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक 6 अवैध प्लाटिंगों को ध्वस्त किया जा चुका है। उन्होंने प्राधिकरण सचिव को निर्देश दिया है कि अवैध प्लाटिंगों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की गई है कि प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य से पूर्व भवन मानचित्र या ले-आउट अनिवार्य रूप से स्वीकृत कराएं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार, चौकी प्रभारी सीतापुर, प्राधिकरण के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
