{"_id":"69371acab8d6770f850cfb31","slug":"a-couple-travelling-in-a-bolero-was-beaten-up-and-their-mobile-phones-and-gold-jewellery-were-stolen-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124176-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बोलेरो सवार दंपती को पीटा, मोबाइल व सोने के जेवर लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बोलेरो सवार दंपती को पीटा, मोबाइल व सोने के जेवर लूटे
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 09 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। राजापुर थाना क्षेत्र के अमवा मोड़ के पास रविवार देर शाम तीन बदमाशों ने बोलेरो सवार दंपती को पीट दिया और उनसे सोने के जेवर व मोबाइल लूट लिया। हालांकि पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है।
बरुवा के शिवलहा का पुरवा निवासी कैलाश निषाद ने बताया कि करीब सात बजे पत्नी राधा के साथ राजापुर से गृहस्थी का सामान खरीद कर घर लौट रहा था। अमवा मोड़ के पास पहुंचते ही पहले से खड़े तीन बदमाशों ने बोलेरो रुकवाई। कारण पूछने पर पत्नी के साथ गाली गलौज कर पीटने लगे। किसी तरह उसने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।
इसी बीच बदमाशों ने उसकी पत्नी के दो सोने के लॉकेट व मोबाइल लूट लिया। उसके चालक जीतलाल ने पीआरवी को सूचना दी। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि लूट नहीं मारपीट के दौरान सोने का लॉकेट व मोबाइल गिर गया है। इसलिए चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
बरुवा के शिवलहा का पुरवा निवासी कैलाश निषाद ने बताया कि करीब सात बजे पत्नी राधा के साथ राजापुर से गृहस्थी का सामान खरीद कर घर लौट रहा था। अमवा मोड़ के पास पहुंचते ही पहले से खड़े तीन बदमाशों ने बोलेरो रुकवाई। कारण पूछने पर पत्नी के साथ गाली गलौज कर पीटने लगे। किसी तरह उसने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच बदमाशों ने उसकी पत्नी के दो सोने के लॉकेट व मोबाइल लूट लिया। उसके चालक जीतलाल ने पीआरवी को सूचना दी। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि लूट नहीं मारपीट के दौरान सोने का लॉकेट व मोबाइल गिर गया है। इसलिए चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
