{"_id":"6973bd4ee447077b7304b256","slug":"checking-drive-carried-out-in-trains-72-passengers-found-without-tickets-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126151-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान, बिना टिकट के मिले 72 यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान, बिना टिकट के मिले 72 यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मानिकपुर। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में बिना टिकट यात्रा करते 72 यात्रियों को पकड़ा। इसके एवज में उनसे 56 हजार 640 रुपये जुर्माना भी वूसला। इसके अलावा अनधिकृत वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
मंडल मुख्य निरीक्षक दिवाकर शुक्ल के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करते 72 यात्रियों को पकड़ा। इनसे 56,640 रुपये का जुर्माना वसूल किया। अनियमित तरीके से यात्रा करने में 77 यात्रियों से 38,850 रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने वाले 5 यात्रियों पर भी कार्रवाई की गई और उनसे 500 रुपये वसूले गए।
चेकिंग के दौरान, डॉ. ऑबेडकर नगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 50 ऐसे यात्री भी मिले, जो अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे थे। इन्हें जनरल कोच में स्थानांतरित कर दिया गया। इसी ट्रेन में चेकिंग के दौरान 100 बोतल अवैध पानी भी जब्त किया गया, जिसे मानिकपुर स्टेशन पर जमा करा दिया गया। मंडल मुख्य निरीक्षक दिवाकर शुक्ल ने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे ट्रेन में गंदगी न फैलाएं और कचरे को निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें।
Trending Videos
मंडल मुख्य निरीक्षक दिवाकर शुक्ल के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करते 72 यात्रियों को पकड़ा। इनसे 56,640 रुपये का जुर्माना वसूल किया। अनियमित तरीके से यात्रा करने में 77 यात्रियों से 38,850 रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने वाले 5 यात्रियों पर भी कार्रवाई की गई और उनसे 500 रुपये वसूले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेकिंग के दौरान, डॉ. ऑबेडकर नगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 50 ऐसे यात्री भी मिले, जो अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे थे। इन्हें जनरल कोच में स्थानांतरित कर दिया गया। इसी ट्रेन में चेकिंग के दौरान 100 बोतल अवैध पानी भी जब्त किया गया, जिसे मानिकपुर स्टेशन पर जमा करा दिया गया। मंडल मुख्य निरीक्षक दिवाकर शुक्ल ने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे ट्रेन में गंदगी न फैलाएं और कचरे को निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें।
