{"_id":"6973bcfe4ff2ee0cd50ba702","slug":"preparations-for-inspection-of-government-departments-for-land-acquisition-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126131-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: जमीन अधिग्रहण को सरकारी विभागों के मुआयना की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: जमीन अधिग्रहण को सरकारी विभागों के मुआयना की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। मानिकपुर-इरादतगंज तक 84 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे किसानों से जमीन अधिग्रहण करेगा। इस संबंध में मऊ और मानिकपुर तहसीलों के 15 गांवों में मुनादी कराई जा चुकी है। रेलवे जमीन खरीदने से पहले छह सरकारी विभागों के साथ मौका-मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज छिवकी से इरादतगंज होते हुए मानिकपुर तक यह रेल लाइन बिछाएगा। इसके लिए मऊ और मानिकपुर तहसीलों में 282 किसानों से कुल 401890 वर्ग मीटर जमीन खरीदी जाएगी। इसमें मऊ तहसील के 227 और मानिकपुर तहसील के 55 किसान शामिल हैं। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, लघु सिंचाई, राजस्व और वन विभाग के अधिकारी रेलवे की टीम के साथ जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे।
सभी विभाग मौके का सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सहायक अधिशासी अभियंता निर्माण प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
Trending Videos
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज छिवकी से इरादतगंज होते हुए मानिकपुर तक यह रेल लाइन बिछाएगा। इसके लिए मऊ और मानिकपुर तहसीलों में 282 किसानों से कुल 401890 वर्ग मीटर जमीन खरीदी जाएगी। इसमें मऊ तहसील के 227 और मानिकपुर तहसील के 55 किसान शामिल हैं। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, लघु सिंचाई, राजस्व और वन विभाग के अधिकारी रेलवे की टीम के साथ जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी विभाग मौके का सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सहायक अधिशासी अभियंता निर्माण प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
