{"_id":"6973bc77ab1ed090650fa2e9","slug":"everyones-darling-ayush-he-was-special-at-his-uncles-house-and-was-a-bright-student-at-school-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126146-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"सबका दुलारा आयुष: चाचा के घर भी था खास, स्कूल में था होनहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सबका दुलारा आयुष: चाचा के घर भी था खास, स्कूल में था होनहार
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
चित्रकूट। शहर के कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के छोटे बेटे आयुष केसरवानी उर्फ छोटू की हत्या परिवार के लिए गहरा सदमा है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार आयुष अपने बड़े भाई आदित्य उर्फ ओम केसरवानी से छोटा होने के कारण सभी का दुलारा था। उसकी हत्या से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और इस दुख की घड़ी से उबरने का प्रयास कर रहा है।
अशोक केसरवानी तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनके दो छोटे भाई आशीष और विवेक हैं। आयुष का अपने दोनों चाचा के साथ भी गहरा लगाव था और वह अपना काफी समय उनके घर पर भी बिताता था। आयुष प्रयागराज के शंकरगढ़ स्थित न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। वह पढ़ाई में भी होनहार था और उसके शिक्षकों को उससे काफी उम्मीदें थीं। उसके सहपाठियों और शिक्षकों के लिए भी यह एक बड़ा झटका है।
Trending Videos
चित्रकूट। शहर के कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के छोटे बेटे आयुष केसरवानी उर्फ छोटू की हत्या परिवार के लिए गहरा सदमा है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार आयुष अपने बड़े भाई आदित्य उर्फ ओम केसरवानी से छोटा होने के कारण सभी का दुलारा था। उसकी हत्या से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और इस दुख की घड़ी से उबरने का प्रयास कर रहा है।
अशोक केसरवानी तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनके दो छोटे भाई आशीष और विवेक हैं। आयुष का अपने दोनों चाचा के साथ भी गहरा लगाव था और वह अपना काफी समय उनके घर पर भी बिताता था। आयुष प्रयागराज के शंकरगढ़ स्थित न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। वह पढ़ाई में भी होनहार था और उसके शिक्षकों को उससे काफी उम्मीदें थीं। उसके सहपाठियों और शिक्षकों के लिए भी यह एक बड़ा झटका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
