{"_id":"6973bd9983a75597700423ac","slug":"treasury-scam-chargesheet-filed-against-35-accused-in-cjm-court-sections-increased-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-126142-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोषागार घोटाला: 35 आरोपियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, धारा बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोषागार घोटाला: 35 आरोपियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, धारा बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। कोषागार में हुए 43.13 करोड़ रुपये के बहुचर्चित घोटाले के मामले में एसआईटी ने शुक्रवार को जेल में बंद 35 आरोपियों के खिलाफ करीब छह हजार पन्नों की चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ 238 बीएनएस की बढ़ोतरी भी की गई है।
यह विशाल चार्जशीट को तैयार करने के लिए एसआईटी पिछले कई दिनों से जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार को भी एसआईटी की टीम दोपहर से शाम तक कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए डटी रही थी लेकिन अधिक पेज होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। रात भर फोटोकॉपी कराने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एसआईटी टीम पूरे कागजात लेकर कोर्ट पहुंची।
करीब चार घंटे तक चले कागजातों के मिलान और दाखिल करने की प्रक्रिया के बाद चार्जशीट जमा हो सकी। केस डायरी में करीब 550 पेज रहे, साथ ही चार्जशीट में करीब छह हजार पेज रहे। करीब चार घंटे के बाद चार्जशीट दाखिल हो सकी। एसआईटी टीम ने राहत की सांस ली। एसआईटी प्रभारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि करीब छह हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है। साथ ही सभी 35 आरोपियों के खिलाफ 238 बीएनएस बढ़ाई गई है।
-- -- -- -- --
17 अक्तूबर को सामने आया था घोटाला :
यह घोटाला अक्तूबर माह में सामने आया था, जिसमें कोषागार से 43.13 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई थी। इस मामले में अब तक दो कोषागार कर्मचारी, 25 पेंशनर और आठ बिचौलिए जेल भेजे जा चुके हैं। एसआईटी इन सभी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के बाद चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई तेज होगी।
-- -- -- -- -
दो बिचौलिए व पेंशनर की जमानत अर्जी दाखिल
चित्रकूट। कोषागार घोटाला की विवेचना में सामने आए आठ बिचौलिए जेल में बंद हैं। इसमें से छह बिचौलियों की जमानत की अर्जी पड़ चुकी है, इसको कोर्ट ने खारिज भी कर दिया था। अब शेष दो बिचौलिए राजापुर क्षेत्र के अतरसुई निवासी अजय कुमार व मऊ के खंडेहा निवासी जवाहरलाल की शुक्रवार को जमानत अर्जी दाखिल की गई है। इनके साथ ही जेल में बंद पेंशनर दरसेड़ा निवासी सुशीला देवी की भी जमानत अर्जी डाली गई है। अभी तक करीब 25 आरोपियों की जमानत खारिज हो चुकी है। (संवाद)
Trending Videos
यह विशाल चार्जशीट को तैयार करने के लिए एसआईटी पिछले कई दिनों से जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार को भी एसआईटी की टीम दोपहर से शाम तक कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए डटी रही थी लेकिन अधिक पेज होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। रात भर फोटोकॉपी कराने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एसआईटी टीम पूरे कागजात लेकर कोर्ट पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब चार घंटे तक चले कागजातों के मिलान और दाखिल करने की प्रक्रिया के बाद चार्जशीट जमा हो सकी। केस डायरी में करीब 550 पेज रहे, साथ ही चार्जशीट में करीब छह हजार पेज रहे। करीब चार घंटे के बाद चार्जशीट दाखिल हो सकी। एसआईटी टीम ने राहत की सांस ली। एसआईटी प्रभारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि करीब छह हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है। साथ ही सभी 35 आरोपियों के खिलाफ 238 बीएनएस बढ़ाई गई है।
17 अक्तूबर को सामने आया था घोटाला :
यह घोटाला अक्तूबर माह में सामने आया था, जिसमें कोषागार से 43.13 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई थी। इस मामले में अब तक दो कोषागार कर्मचारी, 25 पेंशनर और आठ बिचौलिए जेल भेजे जा चुके हैं। एसआईटी इन सभी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के बाद चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई तेज होगी।
दो बिचौलिए व पेंशनर की जमानत अर्जी दाखिल
चित्रकूट। कोषागार घोटाला की विवेचना में सामने आए आठ बिचौलिए जेल में बंद हैं। इसमें से छह बिचौलियों की जमानत की अर्जी पड़ चुकी है, इसको कोर्ट ने खारिज भी कर दिया था। अब शेष दो बिचौलिए राजापुर क्षेत्र के अतरसुई निवासी अजय कुमार व मऊ के खंडेहा निवासी जवाहरलाल की शुक्रवार को जमानत अर्जी दाखिल की गई है। इनके साथ ही जेल में बंद पेंशनर दरसेड़ा निवासी सुशीला देवी की भी जमानत अर्जी डाली गई है। अभी तक करीब 25 आरोपियों की जमानत खारिज हो चुकी है। (संवाद)
