{"_id":"69459ab12b3ceeb6800fc2e1","slug":"cold-wind-with-fog-tormented-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124632-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: कोहरे के संग ठंड हवा ने सताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: कोहरे के संग ठंड हवा ने सताया
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। कोहरे व गलन से जनजीवन प्रभावित रहा। शुक्रवार को भी सर्द हवा चलने से तापमान में गिरावट आंकी गई। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली।
पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बृहस्पतिवार को सूरज भी दुबका रहा। शुक्रवार सुबह भी कोहरे में लिपट कर आई। ठंड इतनी जबरदस्त थी, कि लोग रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हालांकि, सुबह नौ बजे आसमान साफ हो गया और 11 बजे के बाद धूप निकल आई। ऐसे में लोग घरों की छत या फिर पार्क में बैठकर धूप का आनंद लिया, हालांकि स्कूली बच्चे व नौकरीपेशा लोग खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर घरों से बाहर निकले। जिले के भरतकूप, शिवरामपुर, मानिकपुर में भी अलाव जलाने की मांग स्थानीय निवासियों ने किया है। ठंड में लोग बाइक की बजाय बसों से यात्रा कर रहे है। उधर, ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय सुबह 10बजे से दोपहर तीन बजे तक करने का आदेश दिया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
इनसेट
कोहरा से कई ट्रेनें भी देर से दौड़ीं
चित्रकूट। कोहरा से उत्तर मध्य रेलवे ट्रैक पर कई ट्रेन देर से दौड़ रही हैं। शुक्रवार को गोरखपुर दादर स्पेशल 3 घंटा 15 मिनट, डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटा 56 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 2 घंटा 41 मिनट, दादर सेंट्रल स्पेशल 1 घंटा 15 मिनट लेट रही।
Trending Videos
पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बृहस्पतिवार को सूरज भी दुबका रहा। शुक्रवार सुबह भी कोहरे में लिपट कर आई। ठंड इतनी जबरदस्त थी, कि लोग रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हालांकि, सुबह नौ बजे आसमान साफ हो गया और 11 बजे के बाद धूप निकल आई। ऐसे में लोग घरों की छत या फिर पार्क में बैठकर धूप का आनंद लिया, हालांकि स्कूली बच्चे व नौकरीपेशा लोग खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर घरों से बाहर निकले। जिले के भरतकूप, शिवरामपुर, मानिकपुर में भी अलाव जलाने की मांग स्थानीय निवासियों ने किया है। ठंड में लोग बाइक की बजाय बसों से यात्रा कर रहे है। उधर, ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय सुबह 10बजे से दोपहर तीन बजे तक करने का आदेश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
कोहरा से कई ट्रेनें भी देर से दौड़ीं
चित्रकूट। कोहरा से उत्तर मध्य रेलवे ट्रैक पर कई ट्रेन देर से दौड़ रही हैं। शुक्रवार को गोरखपुर दादर स्पेशल 3 घंटा 15 मिनट, डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटा 56 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 2 घंटा 41 मिनट, दादर सेंट्रल स्पेशल 1 घंटा 15 मिनट लेट रही।
