{"_id":"635d74e28876e420347d424b","slug":"demolition-of-boundary-wall-threatened-to-protest-chitrakoot-news-knp7255722136","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रधान के भाई समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रधान के भाई समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र के हन्ना विनैका गांव में युवकों ने एक घर की चहारदीवारी ढहा दी। परिजनों ने विरोध किया तो तमंचे लहराकर जान से मारने की धमकी दी।
सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर प्रधान के भाई समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हन्ना विनैका के भुटानी यादव पुत्र सूरजदीन ने बताया कि 27 अक्तूबर की रात वह अपने डेरे में था। परिजन गांव के घर में सो रहे थे।
इसी बीच प्रधान दीपक तिवारी के भाई दिलीप तिवारी, पीयुष तिवारी, कल्लू तिवारी, शिवस्वरूप छह अन्य लोगों के साथ तमंचे लाठी लेकर आए और उनके घर की चहारदीवारी ढहा दी।
आवाज सुनकर भतीजा बब्बू सिंह, लवकुश और पुरुषोत्तम बाहर आए और विरोध किया। आरोप लगाया कि इन लोगों ने तमंचे लहराकर भतीजों को दौड़ाया और पकड़कर पीटा।
सूचना पर यूपी 112 की टीम पहुंची तो आरोपी भाग निकले।
आरोप लगाया कि 28 अक्तूबर को फिर से ये लोग उसके घर पहुंचे। पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने और घर ढहाने की धमकी दी।
इससे परिजन भयभीत हैं। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
शनिवार को पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा नहीं लगाई है। इससे आरोपी फिर से धमकी दे रहे हैं।
Trending Videos
सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर प्रधान के भाई समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हन्ना विनैका के भुटानी यादव पुत्र सूरजदीन ने बताया कि 27 अक्तूबर की रात वह अपने डेरे में था। परिजन गांव के घर में सो रहे थे।
इसी बीच प्रधान दीपक तिवारी के भाई दिलीप तिवारी, पीयुष तिवारी, कल्लू तिवारी, शिवस्वरूप छह अन्य लोगों के साथ तमंचे लाठी लेकर आए और उनके घर की चहारदीवारी ढहा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवाज सुनकर भतीजा बब्बू सिंह, लवकुश और पुरुषोत्तम बाहर आए और विरोध किया। आरोप लगाया कि इन लोगों ने तमंचे लहराकर भतीजों को दौड़ाया और पकड़कर पीटा।
सूचना पर यूपी 112 की टीम पहुंची तो आरोपी भाग निकले।
आरोप लगाया कि 28 अक्तूबर को फिर से ये लोग उसके घर पहुंचे। पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने और घर ढहाने की धमकी दी।
इससे परिजन भयभीत हैं। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
शनिवार को पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा नहीं लगाई है। इससे आरोपी फिर से धमकी दे रहे हैं।