{"_id":"6931dd759b3af0def504f330","slug":"dispute-between-students-in-gramodaya-university-hostel-four-arrested-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124005-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: ग्रामोदय विवि के हॉस्टल में छात्रों के बीच विवाद, चार को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: ग्रामोदय विवि के हॉस्टल में छात्रों के बीच विवाद, चार को पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष के हॉस्टल में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद में तीन गुट शामिल होने की बात सामने आई है। बाद में पुलिस ने बाइक समेत चार छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ रही है।
ग्रामोदय विश्विद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के हॉस्टल में अध्ययनरत छात्रों ने अपने हिसाब से चंबलगुट, हास्टलगुट, आरोग्यधाम गुट नाम के गुट बने हैं। इनके बीच विवाद बढ़ने पर बृहस्पतिवार को आरोग्यधाम गुट के बीच मारपीट हो गई। बताया कि हमले में शामिल कई युवक कर्वी में पढ़ते हैं। सूचना पर पुलिस टीम गई। पुलिस को देखकर युवक बाइक से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर चार युवकों को दो बाइक में पकड़ा है।
नयागांव चित्रकूट थाना प्रभारी गिरिजाशंकर बाजपेई ने बताया कि दो बार छात्रों के गुट में विवाद मारपीट होने की जानकारी है। हालांकि कोई छात्र गंभीर घायल नहीं है। हास्टल की कुछ खिड़कियां जरूर टूटी हैं। किसी गुट ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पकड़े गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह छात्रों के बीच अपने वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ है। इसकी पूरी जानकारी की जा रही है।
Trending Videos
ग्रामोदय विश्विद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के हॉस्टल में अध्ययनरत छात्रों ने अपने हिसाब से चंबलगुट, हास्टलगुट, आरोग्यधाम गुट नाम के गुट बने हैं। इनके बीच विवाद बढ़ने पर बृहस्पतिवार को आरोग्यधाम गुट के बीच मारपीट हो गई। बताया कि हमले में शामिल कई युवक कर्वी में पढ़ते हैं। सूचना पर पुलिस टीम गई। पुलिस को देखकर युवक बाइक से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर चार युवकों को दो बाइक में पकड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नयागांव चित्रकूट थाना प्रभारी गिरिजाशंकर बाजपेई ने बताया कि दो बार छात्रों के गुट में विवाद मारपीट होने की जानकारी है। हालांकि कोई छात्र गंभीर घायल नहीं है। हास्टल की कुछ खिड़कियां जरूर टूटी हैं। किसी गुट ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पकड़े गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह छात्रों के बीच अपने वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ है। इसकी पूरी जानकारी की जा रही है।