{"_id":"693b0641e52a4f5cf60937fb","slug":"demonstration-demanding-to-stop-the-black-marketing-of-fertilizers-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124289-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-4- परिचय- खाद बीज की समस्या को लेकर प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपते किसान। -संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। किसानों ने बाजार में खाद की कालाबाजारी होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सरकारी खरीद केंद्र प्रभारियों की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है। इस पर रोक न लगाई गई तो किसान आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।
बृहस्पतिवार को पाठा क्षेत्र के किसान प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इसमें किसानों ने कहा कि डीएपी और यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। डीएपी खाद 1350 रुपये और यूरिया खाद 266 रुपये प्रति बोरी की दर से प्राइवेट दुकानों से किसानों को उपलब्ध कराई जाए।
इसके अलावा, खाद के साथ किसी भी प्रकार का उर्वरक जिंक आदि किसानों को खरीदने पर मजबूर न किया जाए। आरोप लगाया कि कई जगह सरकारी केंद्र से खाद लाकर कुछ दुकानदार कालाबजारी कर रहे हैं। इसमें सरकारी केंद्र प्रभारियों की मिलीभगत होने के आरोप लगाए हैं। इस मौके पर अजय शहदेव, कृष्णकांत, कुलदीप, अतुल, माइकल, नत्थू, ऋषि कुमार, वीरेंद्र, लवकुश आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को पाठा क्षेत्र के किसान प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इसमें किसानों ने कहा कि डीएपी और यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। डीएपी खाद 1350 रुपये और यूरिया खाद 266 रुपये प्रति बोरी की दर से प्राइवेट दुकानों से किसानों को उपलब्ध कराई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा, खाद के साथ किसी भी प्रकार का उर्वरक जिंक आदि किसानों को खरीदने पर मजबूर न किया जाए। आरोप लगाया कि कई जगह सरकारी केंद्र से खाद लाकर कुछ दुकानदार कालाबजारी कर रहे हैं। इसमें सरकारी केंद्र प्रभारियों की मिलीभगत होने के आरोप लगाए हैं। इस मौके पर अजय शहदेव, कृष्णकांत, कुलदीप, अतुल, माइकल, नत्थू, ऋषि कुमार, वीरेंद्र, लवकुश आदि मौजूद रहे।
