{"_id":"693861de3cbd37fe930f7f74","slug":"development-work-will-be-done-with-dmf-funds-chitrakoot-news-c-215-ckt1003-124211-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: डीएमएफ धनराशि से होंगे विकास कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: डीएमएफ धनराशि से होंगे विकास कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि एवं खनन पट्टा धारकों के साथ डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसमें किस्त जमा करने के निर्देश दिए।
डीएम पुलकित गर्ग ने कहा कि सभी खनन पट्टाधारक जमा होने वाली किस्त, डीएमएफ की धनराशि सात दिन में शतप्रतिशत जमा करें। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की धनराशि जमा की जाती है, उसमें 70 फीसद स्वास्थ्य, शिक्षा एवं 30 फीसद सड़क व अन्य प्राथमिकी क्षेत्रों पर खर्च किया जाता है। समय से डीएमएफ की धनराशि जमा कराएंगे तो इससे सड़क चौड़ीकरण व अन्य प्राथमिक क्षेत्र में कार्य होंगे। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। डीएम ने कहा कि खनन में मजूदरी करने वाले श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराएं।
जिलाधिकारी ने पट्टाधारक खनन क्षेत्र की सीमा तक ही कराएं। बिना हेलमेट, माइनिंग शूज एवं फ्लोरोसेंट जैकेट, मास्क इत्यादि के बिना खनन कार्य में मजदूरों को न लगाए। वाहनों के आवागमन में उड़ रही धूल में पानी का छिड़काव कराएं। साथ ही वाहनों पर वीटीएस जीपीएस डिवाइस लगवाएं और बिना लगे हुए वाहनों का रवन्ना जारी न करें। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, खान निरीक्षक मंटू कुमार सिंह सहित खनन पट्टाधारक मौजूद रहे।
Trending Videos
डीएम पुलकित गर्ग ने कहा कि सभी खनन पट्टाधारक जमा होने वाली किस्त, डीएमएफ की धनराशि सात दिन में शतप्रतिशत जमा करें। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की धनराशि जमा की जाती है, उसमें 70 फीसद स्वास्थ्य, शिक्षा एवं 30 फीसद सड़क व अन्य प्राथमिकी क्षेत्रों पर खर्च किया जाता है। समय से डीएमएफ की धनराशि जमा कराएंगे तो इससे सड़क चौड़ीकरण व अन्य प्राथमिक क्षेत्र में कार्य होंगे। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। डीएम ने कहा कि खनन में मजूदरी करने वाले श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराएं।
जिलाधिकारी ने पट्टाधारक खनन क्षेत्र की सीमा तक ही कराएं। बिना हेलमेट, माइनिंग शूज एवं फ्लोरोसेंट जैकेट, मास्क इत्यादि के बिना खनन कार्य में मजदूरों को न लगाए। वाहनों के आवागमन में उड़ रही धूल में पानी का छिड़काव कराएं। साथ ही वाहनों पर वीटीएस जीपीएस डिवाइस लगवाएं और बिना लगे हुए वाहनों का रवन्ना जारी न करें। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, खान निरीक्षक मंटू कुमार सिंह सहित खनन पट्टाधारक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
