{"_id":"69386254ef0e9f1f17050110","slug":"differences-found-in-payment-details-received-from-lucknow-investigation-at-crucial-stage-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124235-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: लखनऊ से मिले भुगतान के ब्योरे में मिला अंतर, जांच निर्णायक मोड़ पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: लखनऊ से मिले भुगतान के ब्योरे में मिला अंतर, जांच निर्णायक मोड़ पर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। कोषागार घोटाला मामले में एसआईटी ने उन प्रपत्रों का मिलान किया जिनके खाते में पहुंचे लगभग 10 करोड़ रुपये का बैंक स्टेटमेंट से मिलान नहींं हो रहा था। इसमें पाया गया कि लखनऊ सेंट्रल सर्वर टीम से मिले भुगतान के आंकड़े में अंतर है। विभाग से 15 खातों के भुगतान के पूरे प्रपत्र एसआईटी ने रख लिए हैं। जांच टीम का दावा है कि अब निर्णायक मोड़ पर ही जांच है। कुछ ही दिन में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
कोषागार घोटाले में आरोपी 93 पेंशनरों के बैंक खाते में भेजी गई 15 खाते की धनराशि का ब्योरा एसआईटी व कोषागार विभाग ने लखनऊ के सेंट्रल सर्वर से प्राप्त कर लिया है। इसी रिकार्ड का एसआईटी ने मंगलवार को मिलान कराया। इसमें पांच ऐसे खाते मिले जिसमें ऑनलाइन विभाग से भेजी गई लगभग चार करोड़ की धनराशि का ब्योरा सेंट्रल सर्वर से मिले विवरण से अलग है। इसे लेकर एसआईटी ने सभी 15 खातों के प्रपत्र व डाक बही को फिर से जांच के लिए मंगाया है। एसआईटी प्रभारी सीओ सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि अभी जांच जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
विकास की जमानत पर सुनवाई टली
चित्रकूट। कोषागार घोटाले मामले में जेल में बंद एटीओ विकास सचान की जमानत पर मंगलवार को फिर सुनवाई टल गई। एटीओ के अधिवक्ता शिवचंद्र सिंह ने जिला जज कोर्ट में कई प्रपत्र रखे और सुनवाई का समय मांगा। अदालत ने सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तदी है। बुधवार को जिला जज कोर्ट में एक और आरोपी गौरेंद्र की जमानत पर सुनवाई होगी।
Trending Videos
कोषागार घोटाले में आरोपी 93 पेंशनरों के बैंक खाते में भेजी गई 15 खाते की धनराशि का ब्योरा एसआईटी व कोषागार विभाग ने लखनऊ के सेंट्रल सर्वर से प्राप्त कर लिया है। इसी रिकार्ड का एसआईटी ने मंगलवार को मिलान कराया। इसमें पांच ऐसे खाते मिले जिसमें ऑनलाइन विभाग से भेजी गई लगभग चार करोड़ की धनराशि का ब्योरा सेंट्रल सर्वर से मिले विवरण से अलग है। इसे लेकर एसआईटी ने सभी 15 खातों के प्रपत्र व डाक बही को फिर से जांच के लिए मंगाया है। एसआईटी प्रभारी सीओ सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि अभी जांच जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास की जमानत पर सुनवाई टली
चित्रकूट। कोषागार घोटाले मामले में जेल में बंद एटीओ विकास सचान की जमानत पर मंगलवार को फिर सुनवाई टल गई। एटीओ के अधिवक्ता शिवचंद्र सिंह ने जिला जज कोर्ट में कई प्रपत्र रखे और सुनवाई का समय मांगा। अदालत ने सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तदी है। बुधवार को जिला जज कोर्ट में एक और आरोपी गौरेंद्र की जमानत पर सुनवाई होगी।
