{"_id":"693b058651c377f7c806087a","slug":"doctors-are-being-tested-for-small-x-ray-films-not-big-ones-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124286-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: एक्सरे की बड़ी फिल्म नहीं, छोटी ले रहीं डॉक्टरों की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: एक्सरे की बड़ी फिल्म नहीं, छोटी ले रहीं डॉक्टरों की परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-6- परिचय- जिला अस्पताल में एक्सरे प्लेट दिखाते मरीज। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। जिला अस्पताल प्रशासन मरीजों के एक्सरे जांच के लिए पर्याप्त फिल्म की व्यवस्था कराने में नाकाम है। एक फिल्म के 12 भाग कर मरीजों को एक्सरे रिपोर्ट दी जाती है। सिर्फ मेडिकोलीगल केस में ही फुल फिल्म पर रिपोर्ट तैयार हो रही है। जबकि ओपीडी में आने वाले मरीजों की एक्सरे जांच में पूरी तरह औपचारिकता निभाई जा रही है। छोटी फिल्म देखते ही डॉक्टर सही न दिखने की बात कहने लगते हैं।
शासन स्तर से जिला अस्पताल में एक्सरे की जांच को निशुल्क रखा गया है। वर्तमान समय में एक्सरे जांच के लिए अस्पताल प्रशासन प्लेट नहीं मंगवा पा रहा है। जानकारों का कहना है कि एक्सरे फिल्म की खरीद की तुलना में अन्य ज्यादा कमीशन वाले चिकित्सीय सामग्री की खरीद को प्राथमिकता दी जा रही है। एक्सरे कक्ष से फिल्म के लिए डिमांड होने के बाद भी फिल्म नहीं मंगवाई जाती है। एक प्लेट के 12 भाग करके ओपीडी में आने वाले मरीजों का एक्सरे करके रिपोर्ट दी जा रही है। इसका मरीजों को डॉक्टर के समक्ष रिपोर्ट दिखाने में काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। डॉक्टर सही से दिखाई न देने की बात कहते हैं।
-- --
जिला अस्पताल में रोज होते दो सौ से ज्यादा एक्सरे
जिला अस्पताल में रोजाना दो सौ से अधिक मरीज एक्सरे जांच कराने के लिए पहुंचते हैं। मरीजों को एक फिल्म के 12 भाग कर रिपोर्ट देकर फिल्म की कमी होने की बात कही जाती है। अस्पताल प्रशासन रिपोर्ट तैयार कराने के लिए एडवांस में पर्याप्त फिल्म ही व्यवस्था करा पाने में नाकाम है।
-- --
एक्सरे टेक्नीशियन को फिल्म के छह भाग में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। हो सकता है कि फिल्म कम हो गईं हों तो अधिक भाग कर रिपोर्ट दी गई हो। एक्सरे फिल्म की डिमांड की गई है। शुक्रवार को आ जाएगी।
- डॉ. शैलेंद्र कुमार, सीएमएस
Trending Videos
शासन स्तर से जिला अस्पताल में एक्सरे की जांच को निशुल्क रखा गया है। वर्तमान समय में एक्सरे जांच के लिए अस्पताल प्रशासन प्लेट नहीं मंगवा पा रहा है। जानकारों का कहना है कि एक्सरे फिल्म की खरीद की तुलना में अन्य ज्यादा कमीशन वाले चिकित्सीय सामग्री की खरीद को प्राथमिकता दी जा रही है। एक्सरे कक्ष से फिल्म के लिए डिमांड होने के बाद भी फिल्म नहीं मंगवाई जाती है। एक प्लेट के 12 भाग करके ओपीडी में आने वाले मरीजों का एक्सरे करके रिपोर्ट दी जा रही है। इसका मरीजों को डॉक्टर के समक्ष रिपोर्ट दिखाने में काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। डॉक्टर सही से दिखाई न देने की बात कहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल में रोज होते दो सौ से ज्यादा एक्सरे
जिला अस्पताल में रोजाना दो सौ से अधिक मरीज एक्सरे जांच कराने के लिए पहुंचते हैं। मरीजों को एक फिल्म के 12 भाग कर रिपोर्ट देकर फिल्म की कमी होने की बात कही जाती है। अस्पताल प्रशासन रिपोर्ट तैयार कराने के लिए एडवांस में पर्याप्त फिल्म ही व्यवस्था करा पाने में नाकाम है।
एक्सरे टेक्नीशियन को फिल्म के छह भाग में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। हो सकता है कि फिल्म कम हो गईं हों तो अधिक भाग कर रिपोर्ट दी गई हो। एक्सरे फिल्म की डिमांड की गई है। शुक्रवार को आ जाएगी।
- डॉ. शैलेंद्र कुमार, सीएमएस
