{"_id":"693f069a42fa74d416075135","slug":"e-rickshaw-collides-with-divider-in-fog-youth-dies-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124396-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: कोहरे में डिवाइडर से टकराया ई-रिक्शा, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: कोहरे में डिवाइडर से टकराया ई-रिक्शा, युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-13- परिचय- मोहन- फाइल फोटो- परिजन
विज्ञापन
चित्रकूट। सदर कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास कोहरे की वजह से एक ई-रिक्शा डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसके नीचे दबने से मामा की मौत हो गई। वहीं भांजा घायल हो गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
संग्रामपुर निवासी मखलू प्रसाद ने बताया कि उसका भाई मोहन कोटार्य (36) अपने पडरी निवासी भांजा विष्णु (35) के साथ शिवरामपुर ई-रिक्शा से गया था। रात करीब 10 बजे लौटते समय घना कोहरा छा गया था। इससे रास्ता कुछ समझ नहीं आ रहा था। गांव के मोड़ के पहले अंदाजे से जैसे ही कोहरे में ई रिक्शा मोड़ा तो वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। नीचे दबने से उसका भाई मोहन व भांजा घायल हो गए। किसी तरह दोनों बाहर निकले लेकिन महेंद्र के सिर पर गहरी चोट आने से वह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े।
एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी शिवरामपुर लेकर पहुंचे। वहां उसके भाई को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया कि उसका भाई घर में ही रहकर कालीन बनाने का काम करता था। ई-रिक्शा भांजे विष्णु का है। घटना के बाद से उसकी पत्नी मीरा देवी, बेटा बृजेश कुमार, पवन, शशिकांत, पारस का हाल बेहाल हो गया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
-- -- -- -- -- -
कोहरे में गिट्टी लदे तीन ट्रक टकराए, बाल-बाल बचे चालक
पहाड़ी। क्षेत्र में रात से ही घना कोहरा छा गया था। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के पास रविवार की भोर अधिक कोहरे के कारण गिट्टी लदे तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। ट्रकों की रफ्तार धीमी होने से बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। चालकों को मामूली चोटें आई हैं। इस बीच काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रकों को हटवा कर रास्ता बहाल कराया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रक आपस में भिड़ गए थे। रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ी घटना होते होते बच गई। संवाद
Trending Videos
संग्रामपुर निवासी मखलू प्रसाद ने बताया कि उसका भाई मोहन कोटार्य (36) अपने पडरी निवासी भांजा विष्णु (35) के साथ शिवरामपुर ई-रिक्शा से गया था। रात करीब 10 बजे लौटते समय घना कोहरा छा गया था। इससे रास्ता कुछ समझ नहीं आ रहा था। गांव के मोड़ के पहले अंदाजे से जैसे ही कोहरे में ई रिक्शा मोड़ा तो वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। नीचे दबने से उसका भाई मोहन व भांजा घायल हो गए। किसी तरह दोनों बाहर निकले लेकिन महेंद्र के सिर पर गहरी चोट आने से वह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी शिवरामपुर लेकर पहुंचे। वहां उसके भाई को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया कि उसका भाई घर में ही रहकर कालीन बनाने का काम करता था। ई-रिक्शा भांजे विष्णु का है। घटना के बाद से उसकी पत्नी मीरा देवी, बेटा बृजेश कुमार, पवन, शशिकांत, पारस का हाल बेहाल हो गया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कोहरे में गिट्टी लदे तीन ट्रक टकराए, बाल-बाल बचे चालक
पहाड़ी। क्षेत्र में रात से ही घना कोहरा छा गया था। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के पास रविवार की भोर अधिक कोहरे के कारण गिट्टी लदे तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। ट्रकों की रफ्तार धीमी होने से बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। चालकों को मामूली चोटें आई हैं। इस बीच काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रकों को हटवा कर रास्ता बहाल कराया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रक आपस में भिड़ गए थे। रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ी घटना होते होते बच गई। संवाद

28 सीकेटीपी-13- परिचय- मोहन- फाइल फोटो- परिजन
